कैशलेस होगा ओपीडी का पंजीकरण, बारकोड स्कैन करके जमा होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी की आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में रजिस्ट्रेशन के लिए 5 रुपये शुल्क नगद भुगतान करने से छुटकारा मिलने जा रहा है। आनलाइन भुगतान के लिए सिविल अस्पताल के आइसीआइसीआइ करंट अकाउंट से लिक होगा और इसका रिसीबर ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर होगा।

जागरण संवाददाता, अंबाला : नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी की आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में रजिस्ट्रेशन के लिए 5 रुपये शुल्क नगद भुगतान करने से छुटकारा मिलने जा रहा है। आनलाइन भुगतान के लिए सिविल अस्पताल के आइसीआइसीआइ करंट अकाउंट से लिक होगा और इसका रिसीबर ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर होगा। पंजीकरण शुल्क का भुगतान रिसीव होते ही मैसेज प्रसारित होगा और कार्ड काउंटर से संबंधित को दे दिया जाएगा। अगर कोई मरीज अथवा तीमारदार नगद भुगतान करना चाहता है तो वह भी सुविधा रहेगी।
सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किए जाने वाले सभी शुल्क का अब आनलाइन पेमेंट की जा सकेगी। इसके लिए आइसीआइसीआइ बैंक में अस्पताल के स्वास्थ्य कल्याण समिति के नाम संचालित होने वाले खाते का बारकोड बना दिया गया है। बैंक से बार कोड बना दिया गया है। अब काउंटर पर लगाए जाने वाले बारकोड का रिसीबर नागरिक अस्पताल के लिपिक बंटी को हैंडओवर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने बैंक को पत्र लिख दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने उम्मीद कर रहा है कि रिसीबर मिलते ही ओपीडी के पंजीकरण काउंटर पर इसे स्थापित कर दिया जाएगा। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जमा होने वाले शुल्क सीधे अस्पताल के खाते में पहुंचे ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। अभी ओपीडी में यह सुविधा शुरू की जा रही है, जल्द ही अन्य शुल्क के लिए भी अलग अलग रिसीबर लगाए जाने की योजना है। अगर कोई नगद शुल्क जमा करना चाहता है तो यह सुविधा पहले की तरह चलती रहेगी।
-डा. विनय गोयल, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेट
Edited By Jagran