Move to Jagran APP

Train से यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर, कोहरे के कारण रद रहेंगी दो दर्जन ट्रेनें

ठंड में बढ़ते धुंध और कोहरे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के आवागमन को रोकने का आदेश दिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 17 Nov 2019 09:48 AM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 08:47 AM (IST)
Train से यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर, कोहरे के कारण रद रहेंगी दो दर्जन ट्रेनें
Train से यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर, कोहरे के कारण रद रहेंगी दो दर्जन ट्रेनें

जेएनएन, अंबाला। ठंड में बढ़ते धुंध और कोहरे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के आवागमन को रोकने का आदेश दिया है। उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद होने से देशभर से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल उत्तर रेलवे ने यह कदम धुंध और कोहरे में किसी तरह दुर्घटना न हो इसलिए उठाया है।

loksabha election banner

अंबाला के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक ट्रेन नंबर 14501, 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक ट्रेन नंबर 14502, 22 दिसंबर से 26 जनवरी 2020 तक ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस व 22423 गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस 23 दिसंबर 2019 से 27 जनवरी 2020 तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 12241 चंडीगढ़-अमृतसर 16 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक और 12242 अमृतसर चंडीगढ़ 16 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 14616 अमृतसर लालकुंआ 21 दिसंबर 2019 से 25 जनवरी 2020 तक और ट्रेन नंबर 14615 लालकुंआ- अमृतसर 21 दिसंबर 2019 से 25 जनवरी 2020 तक कैंसिल रहेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन नंबर 14524 अंबाला कैंट से बरौनी 17 दिसंबर 2019 से 28 जनवरी 2020 और ट्रेन संख्या 14523 बरौनी-अंबाला कैंट 19 दिसंबर 2019 से 30 जनवरी 2020 तक निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 14606 जम्मूतवी से हरिद्वार 22 दिसंबर से 26 जनवरी 2020 और गाड़ी नंबर 14605 हरिद्वार- जम्मूतवी 23 दिसंबर से 27. जनवरी 2020 तक कैंसिल रहेगी।

इसी प्रकार गाड़ी नंबर 14218 चंडीगढ़- प्रयाग 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 और 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ 17 दिसंबर से 01 फरवरी 2020 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी नंबर 19611 अजमेर-अमृतसर 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 और 19614 अमृतसर अजमेर 20 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी नंबर 14674 को 17 दिसंबर से 31 जनवरी 2020, 14673 को 19 दिसंबर से 03 फरवरी 2020 और 14713 श्रीगंगाधर-जम्मूतवी 18 दिसंबर से 29 जनवरी 2020 व 14714 जम्मूतवी-श्रीगंगाधर 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक कैंसिल किया गया है।

यह ट्रेनें भी कैंसिल

गाड़ी नंबर 13007 को 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020, 13008 को 18 दिसंबर से 02 फरवरी 2020, गाड़ी नंबर 15211 को 18 दिसंबर से 29 जनवरी 2020, गाड़ी नंबर 15212 को 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020, ट्रेन नंबर 13005 को 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2020, ट्रेन नंबर 13006 को 19 दिसंबर से 01 फरवरी 2020, गाड़ी नंबर 13307 को 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 और ट्रेन नंबर 13308 को 21 दिसंबर से 01 फरवरी 2020 तक कैंसिल किया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.