Move to Jagran APP

Haryana News: 'उनके बीच में रूठने और मनाने जैसा...', होली के दिन अचानक अनिल विज के घर पहुंचे पूर्व सीएम मनोहर लाल

हरियाणा की राजनीति में बीते कुछ समय से सीनियर नेता और पूर्व मंत्री की आपस में नाराजगी चल रही थी। लेकिन होली में ये नाराजगी दूर होती हुई दिखाई दी। इस दिन पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को गुलाल लगाया तो वहीं पर पूर्व सीएम ने मनोहर लाल अनिल विज के घर जाकर उन्हें गुलाल लगाया। सीएम नायब ने राज्यपाल के साथ होली मनाई।

By Anurag Aggarwa Edited By: Monu Kumar Jha Published: Tue, 26 Mar 2024 03:30 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2024 03:30 PM (IST)
Haryana Politics: होली के दिन विज ने नायब को और मनोहर ने विज को लगाया गुलाल। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में होली के दिन एक के बाद एक कई राजनीतिक घटनाक्रमों में कई दिनों से आपस में नाराज चल रहे नेताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गिले-शिकवे मिटाने का प्रयास किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने पहले अपने आवास पर कार्यकर्ताओं तथा स्टाफ के साथ होली मनाई।

loksabha election banner

इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी राज्यपाल द्वारा आयोजित समारोह में होली खेलने चंडीगढ़ पहुंचे थे।

सीएम नायब सैनी तथा अनिल विज ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल

राजभवन में आयोजित कर्यक्रम में संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) के अलावा विधानसभा स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) भी शामिल हुए। राज्यपाल ने सभी आंगतुकों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके बाद नायब सैनी तथा अनिल विज ने भी आपस में रंग लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।

बता दें कि अनिल विज (Anil Vij) मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) की सरकार के अब तक हुए दो शपथ ग्रहण समारोहों में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद नायब सैनी अंबाला छावनी में अनिल विज के निवास पर चाय पीने पहुंचे थे। अनिल विज विधानसभा स्पीकर से मिलकर उन्हें विधानसभा कमेटियों में बतौर सदस्य शामिल किए जाने की मांग कर चुके हैं।

मनोहर लाल पहुंचे अनिल विज के आवास

राजभवन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के बाद अनिल विज सीधे अंबाला छावनी आवास पर चले गए। हरियाणा में हुए सत्ता परिवर्तन से अनभिज्ञता जता चुके विज इस घटनाक्रम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा बाल सदन के बच्चों के साथ होली मनाई। बच्चों व कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलने के बाद मनोहर लाल पंचकूला से सीधे अंबाला छावनी स्थित अनिल विज के आवास पर पहुंचे।

वहां मनोहर लाल ने विज को गुलाल लगाया और दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। मनोहर लाल करीब आधा घंटा विज के आवास पर ठहरे। बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान अनिल विज और मनोहर लाल के बीच खुलकर कोई राजनीतिक बात तो नहीं हुई लेकिन इशारों ही इशारों में होली मिलन के बहाने गलतफहमियां दूर करने का प्रयास जरूर हुआ है।

मेरी विज के साथ कोई नाराजगी नहीं-मनोहर लाल

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज से मिलने के बाद कहा कि उनकी पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के साथ कोई नाराजगी नहीं है। विज के साथ उनके वर्षों पुराने संबंध हैं। साढे नौ साल तक दोनों ने विधानसभा में एक साथ काम किया है। इस दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव आए लेकिन हम इक्कठे रहे।

मनोहर लाल ने कहा कि उनका अनिल विज के साथ किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। हम दोनों एक-दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं। यह सम्मान आज भी बरकरार है। मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी ने अब उनके लिए नई भूमिका तय की है। उनका शुरू से प्रयास रहा है कि सभी को साथ लेकर चला जाए।

वह किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंबाला नहीं आए। पंचकूला (Panchkula News) से करनाल जाते समय पता चला कि अनिल विज घर पर हैं। इसलिए वह उन्हें होली की बधाई देने के लिए आ गए। मनोहर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके बीच में रूठने और मनाने जैसा रिश्ता नहीं है। दोनो एक-दूसरे के लिए हमेशा उपलब्ध रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.