Move to Jagran APP

19 विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने के बाद आइटीआइ बराड़ा सील

आइटीआइ बराड़ा एट होली में बुधवार को 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइटीआइ का दौरा किया। इस दौरान संस्थान में अधिकतर बच्चे बिना मास्क लगाए लापरवाही से घूमते मिले।

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 07:20 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 07:20 AM (IST)
19 विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने के बाद आइटीआइ बराड़ा सील
19 विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने के बाद आइटीआइ बराड़ा सील

संवाद सहयोगी, बराड़ा: आइटीआइ बराड़ा एट होली में बुधवार को 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइटीआइ का दौरा किया। इस दौरान संस्थान में अधिकतर बच्चे बिना मास्क लगाए लापरवाही से घूमते मिले। पहली बार इतनी संख्या में छात्र पॉजिटिव मिले हैं जिस कारण अधिकारियों की चिता बढ़ गई है।

prime article banner

एसएमओ बीरबल सिंह ने बताया गत सप्ताह के भीतर संस्थान के करीब 250 बच्चों के टेस्ट हो चुके हैं। अधिकतर बच्चों के ब्लड सैंपल सोमवार को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को मिली है। इनमें से फिलहाल 19 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और कुछ बच्चों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इसके बाद एसडीएम बराड़ा ने होली प्रिसिपल को आदेश दिए कि आगामी आदेश तक संस्थान बंद रहेगा।

----------------------

मौके पर नहीं मिले प्रिसिपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब आइटीआइ का दौरा किया तो टीम को मौके पर प्रिसिपल नहीं मिले। बताया जा रहा है कि प्रिसिपल अवकाश पर हैं। आइटीआइ का नया सत्र विगत एक महीने पहले ही आरंभ हुआ है। करीब 300 स्टूडेंट यहां तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एसएमओ डॉ. प्रतीक, एएसएमओ डॉ. बीरबल, डॉ. तरुण, डॉ. जितेद्र आदि समेत टीम ने संस्थान के बंद रहने के बारे जानकारी प्रदान की।

---------------- कोरोना के कारण कार्यक्रम किया रद

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) की बुधवार को बैठक हुई। इसमें भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह 10 अप्रैल को मनाया जाना है, जो कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार स्थगित किया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जंगशेर शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम कार्यकारिणी सदस्यों के सुझाव से किया गया है और जल्द ही आगे तारीख सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर प्रदेश अध्यक्षा वरुणा शर्मा, प्रदेश सचिव प्रवेश शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सतवीर शर्मा, नितिन उपाध्याय, अशोक शर्मा, डॉ. पवन कुमार शर्मा, कुमार गौरव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.