Move to Jagran APP

राम मंदिर के लिए जिले से 3.15 करोड़ का चंदा

अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जिला के लोगों ने दिल खोलकर दान दिया। 27 दिन तक चले अभियान में 558 टोलियां जुटी रहीं जिनमें 2588 कार्यकर्ता शामिल रहे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 06:38 AM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 06:38 AM (IST)
राम मंदिर के लिए जिले से  3.15 करोड़ का चंदा
राम मंदिर के लिए जिले से 3.15 करोड़ का चंदा

अवतार चहल, अंबाला शहर

loksabha election banner

अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जिला के लोगों ने दिल खोलकर दान दिया। 27 दिन तक चले अभियान में 558 टोलियां जुटी रहीं, जिनमें 2588 कार्यकर्ता शामिल रहे। खास बात इसमें 421 महिलाओं का भी योगदान रहा। इसके साथ ही 15 संतों की भी सहभागिता रही। जिसके चलते 3 करोड़ 15 लाख 45 हजार रुपये का चंदा एकत्रित हो पाया।

बता दें कि जिला में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया गया था। इस अभियान में शहर को दो नगरों में बांटा गया, माधव नगर और केशव नगर। माधव नगर में 12 बस्तियां और केशव नगर में 13 बस्तियां रखी गई थीं। इसी तरह छावनी को अलग नगर रखा गया और यहां पर 15 बस्तियां इसमें शामिल थीं। 40 बस्तियों में 31 बस्ती तो ऐसी रहीं जिनमें एक भी परिवार चंदा देने से अछूता नहीं रहा। श्री रामजन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के प्रांत की तरफ जिला पालक डॉ. सोमश्वर दत्त, अभियान के जिला प्रमुख एवं विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष समीर गुप्ता ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 1 लाख 5 हजार परिवार हैं, जिनमें से 1 लाख 500 परिवारों तक टोलियां पहुंची। वहीं जिला के 474 गांवों में से 350 गांवों में से कोई परिवार नहीं बचा। गांवों में 1 लाख 78 हजार परिवारों में से 1 लाख 60 हजार 500 परिवारों से संपर्क किया गया।

---- - अभियान में 15 वाहनों से दी सेवा

निधि समर्पण अभियान में 15 वाहनों से संपर्क किया गया। इन टोलियों ने 12 सिख एवं जैन संतों से संपर्क किया और 69 धार्मिक स्थलों पर पहुंचे। अभियान में 15 दिन से अधिक सेवा 30 लोगों ने की और 5 से 14 दिन 316 लोगों ने सेवा की। ------ -इस तरह बनाया गया था कूपन

-10 रुपये का कूपन।

-100 रुपये का कूपन।

-1 हजार रुपये का कूपन।

----- - एक दानी ने लाखों में दिया दान

कूपन के अलावा चेक के जरिए भी दानी सज्जनों ने दान किया। इसमें 51 हजार से 11 लाख रुपये का 91 लोगों ने समर्पण किया। वहीं 11 लाख से 51 लाख तक का भी 1 दानी सज्जन ने समर्पण किया। कूपन समेत बड़े दानियों की राशि मिलाकर 3 करोड़ 15 लाख 45 हजार 820 रुपये तक पहुंच गई।

------- जो लोग रह गए थे, वह अभी भी बुलाकर दे रहे हैं। उनके अभियान का मकसद राशि इकट्ठा करना नहीं था, बल्कि जन-जन का समर्पण करना था।

ओंकार सिंह, नगर कार्यवाह, आरएसएस

------ -कहां से कितनी मिली दानराशि

क्षेत्र - राशि

बराड़ा - 3163820

साहा - 1050000

शहजादपुर - 800000

नारायणगढ़ - 3000000

बब्याल - 1582000

मटे्डी - 350000

माधव नगर - 12350000

केशव नगर - 2950000

छावनी - 6300000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.