Move to Jagran APP

Coronavirus Effect: रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन किया बंद, 27 ट्रेन 31 मार्च तक रद

Coronavirus Effect अंबाला मंडल द्वारा विभिन्न रूटों की मेल-एक्सप्रेस पैसेंजर समेत 27 ट्रेनों को अप-डाउन में बंद कर दिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 20 Mar 2020 09:11 PM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2020 09:02 AM (IST)
Coronavirus Effect: रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन किया बंद, 27 ट्रेन 31 मार्च तक रद
Coronavirus Effect: रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन किया बंद, 27 ट्रेन 31 मार्च तक रद

जेएनएन, अंबाला। Coronavirus के खिलाफ जंग के लिए रेलवे प्रशासन ने भी कदम उठाया है। अंबाला मंडल द्वारा विभिन्न रूटों की मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर समेत 27 ट्रेनों को अप-डाउन में बंद कर दिया है। वहीं हिमाचल जाने ट्रेन यात्रा को भी बंद करा दिया है। अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन भी बंद हो गया है। शुक्रवार को भी रेलवे स्टेशन पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। ट्रेन बंद होने से बस अड्डे पर भीड़ बढ़ गई। बसों में लोगों को सफर करना पड़ा।

loksabha election banner

21 से अगले आदेश तक रद ट्रेनें

ट्रेन संख्या 52457-52458 कालका-शिमला-कालका पैसेंजर, ट्रेन नंबर 52459-52460 हिमदर्शन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 52451-52452 शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 52453-52454 शिमला मेल, ट्रेन नंबर 52455-52456 हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस को अगले आदेश तक रद्द किया गया है।

27 ट्रेन 31 मार्च तक रद

विभिन्न रूटों की 27 ट्रेनों को अपडाउन के लिए रद्द किया गया है। इनमें ट्रेन नंबर 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12005 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, 12011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12030 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12032 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12045 नई दिल्ली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12063 हरिद्वार-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12064 ऊना हिमाचल-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12241 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12411 चंडीगढ़ -अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12459 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 27 ट्रेनों को अप-डाउन में बंद किया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.