Move to Jagran APP

किसान के आंदोलन के कारण पंजाब एवं हरियाणा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक, 4 नवंबर तक रद

पंजाब किसानों केे आंदोलन के कारण रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक लगा दिया है। पंजाब एवं हरियाणा से चलनेवाली इन ट्रेनों काे 4 नवंबर तक रद कर दिया है। इससे अन्‍य राज्‍यों को त्‍योहार के मौके पर जाने वाले यात्रियों काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 07:30 AM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 07:30 AM (IST)
किसान के आंदोलन के कारण पंजाब एवं हरियाणा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक, 4 नवंबर तक रद
रेलवे ने पंजाब एवं हरियाणा से होकर चलने वाली त्‍योहार विशेष ट्रेनों पर ब्रेक लगा दिया है।

अंबाला, जेएनएन। पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण त्‍योहार विशेष ट्रेनोंं (Festival Special Trains) पर ब्रेक लग गया है। इन ट्रेनों को 4 नंवबर तक रद कर दिया गया है। पंजाब में किसान रेल ट्रैक से तो हट गए हैं, ल‍ेकिन उन्‍होंने केवल मालगाडि़यों को चलने देने की धमकी दी है। उन्‍होंने यात्री ट्रेनों को नहीं चलने देने का ऐलान किया है। इस कारण यात्ररेलवे ने ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। 4 नवंबर तक पंजाब-अमृतसर के लिए ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। रेलवे की ओर से निरस्त ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। इससे त्‍योहारों के मौके पर पंजाब एवं हरियाणा से दूसरे राज्‍यों को जानेवाले रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

loksabha election banner

पंजाब एवं हरियाणा से दूसरे राज्‍य जानेवाले यात्रियों को होगी परेशानी

बता दें कि पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण करीब 28 दिनों से ट्रेनों का आवागमन बंद है। इससे रेलवे को भारी नुकसान होने के साथ ही यात्रियों को भी काफी दिक्‍कत हो रही है। रेलवे की घोषणा के कारण ट्रेन संख्या 02426 न्यू-दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल, 02054 हरिद्वार-अमृतसर शताब्दी स्पेशल,  22439 नई-दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल, 02461 नई-दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल, 02011 नई-दिल्ली-कालका स्पेशल, 02029 नई दिल्ली-अमृतसर, 04624 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस 4 नवंबर तक आवागमन रद कर दिया गया है। इसके अलावा 04656 फिरोजपुर-पटना 5 नवंबर तक नहीं चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

 02422 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल, 02231 लखनऊ-चंडीगढ़, 04888 ऋषिकेश-बाड़मेर, ट्रेन संख्या 04519 बङ्क्षठडा-दिल्ली,  02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली, 04998 बङ्क्षठडा-वाराणसी,  04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस, 0440 नई-दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेनों का आवागमन 4 नवंबर तक बंद रहेगा।

अंबाला से वापस रवाना होने वाली ट्रेनें

02903 मुम्बई-सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस, 02925 बङ्क्षठडा- टर्मिनस एक्सप्रेस, 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 03307 फिरोजपुर-एक्सप्रेस, 04649 जयनगर-अमृतसर, 02057 नई-दिल्ली-ऊना हिमाचल, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर,05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर, 09025 जयनगर-अमृतसर, 09025 बांद्रा-टर्मिनस, 00901 बांद्रा-टर्मिनस आदि ट्रेनों का आवागमन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन तक ही होगा। ये ट्रेनें पंजाब नहीं जाएगी। इसके अलावा 02237 वाराणसी-जम्मूतवी सहारनपुर तक चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.