Move to Jagran APP

जिला खेल महाकुंभ के बाद अब नजरें स्टेट चैंपियन बनने पर

जिला खेल महाकुंभ के बाद अब खिलाड़ियों की नजरें स्टेट चैंपियन बनने की है। इसके लिए जिला खेल विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीमों का गठन किया जा रहा है जबकि 8 नवंबर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत होनी है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Nov 2019 08:15 AM (IST)Updated: Mon, 04 Nov 2019 08:15 AM (IST)
जिला खेल महाकुंभ के बाद अब नजरें  स्टेट चैंपियन बनने पर
जिला खेल महाकुंभ के बाद अब नजरें स्टेट चैंपियन बनने पर

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिला खेल महाकुंभ के बाद अब खिलाड़ियों की नजरें स्टेट चैंपियन बनने की है। इसके लिए जिला खेल विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीमों का गठन किया जा रहा है, जबकि 8 नवंबर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत होनी है। इसके लिए सात नवंबर तक एंट्री को भेजना सुनिश्चित करना होगा। टीमों और खिलाड़ियों की लिस्टों को फाइनल किया जा रहा है, जिसके बाद इनकी एंट्री भेजी जाएगी। यह गेम्स 8 से 10 नवंबर तक प्रदेश के आठ राज्यों में खेली जाएंगी। गेम्स फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, गुरुग्राम, हिसार, सिरसा, कैथल में खेली जाएंगी। उल्लेखनीय है कि अंबाला को इसकी मेजबानी का मौका नहीं मिला है। इसके लिए नकद पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। इसके तहत पहला पुरस्कार 5000 रुपये (टीम इवेंट में प्रति खिलाड़ी 3000 रुपये), दूसरा 3000 रुपये (टीम इवेंट में प्रति खिलाड़ी 2000 रुपये) तथा तीसरे स्थान पर 2000 रुपये (टीम इवेंट में प्रति खिलाड़ी 1000 रुपये) दिए जाएंगे। पंद्रह गेम्स में खेल मुकाबले आयोजित होंगी, जिसमें हर जिला की टीम और खिलाड़ी चैंपियन बनने के लिए मैदान में पसीना बहाएगी। अंबाला की ओर से राज्य स्तर पर खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को ट्रैक सूट दिया जाएगा।

loksabha election banner

-----------

ऐसे किया है टीमों का सिलेक्शन

जिला खेल महाकुंभ में आने वाली टीमों में से ही जिला स्तरीय टीम का चयन किया गया है। हर टीम से बेहतरीन खिलाड़ियों को इस में शामिल किया गया। इसके अलावा व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में जिन खिलाड़ियों ने पहला स्थान हासिल किया है, वे ही राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में भाग लेंगे।

----------- स्टेट चैंपियनशिप में 7964 खिलाड़ी दमखम जिला खेल पुरुष महिला कुल

फरीबादबाद एथलेटिक्स 572 550 1122

रेवाड़ी फुटबाल 396 396 1144

वेटलिफ्टिग 176 176

रोहतक हॉकी 396 396 1188

जिमनास्टिक 154 242

पानीपत कबड्डी 264 264 946

वूशू 242 176

गुरुग्राम तीरंदाजी 88 88 528

ताईक्वांडो 176 176

हिसार हैंडबाल 352 352 1232

रेसलिग 352 176

सिरसा बास्केटबाल 264 264 968

जूडो 220 220

कैथल वॉलीबाल 264 264 968

बाक्सिग 220 220

--------------

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर गेम के कोच ने अपनी टीम व खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है। इनको फाइनल कर दिया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं प्रदेश के आठ जिलों में हो रही हैं।

- अरुणकांत, खेल उपनिदेशक, खेल विभाग हरियाणा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.