Move to Jagran APP

घरों-दुकानों के 3500 थड़े टूटेंगे रेन वाटर के बिछेगी पाइप लाइन

जागरण संवाददाता अंबाला छावनी में बारिश के पानी की निकासी समस्या का अब समाधान होने जा र

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 Jan 2021 07:11 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2021 07:11 AM (IST)
घरों-दुकानों के 3500 थड़े टूटेंगे रेन वाटर के बिछेगी पाइप लाइन
घरों-दुकानों के 3500 थड़े टूटेंगे रेन वाटर के बिछेगी पाइप लाइन

जागरण संवाददाता, अंबाला:

loksabha election banner

छावनी में बारिश के पानी की निकासी समस्या का अब समाधान होने जा रहा है। छावनी के 3500 घरों और दुकानों के थड़ों को तोड़ा जाएगा, जिनमें 144 गलियां शामिल हैं। अमरूत योजना के तहत नगर परिषद के 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसमें बारिश का पानी गुड़गुड़िया नाले और टांगरी नदी में डाला जाएगा। इसमें 350 एमएम से लेकर 1200 एमएम तक की आरसीसी (सीमेंट व कंकरीट) की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर नगरपरिषद की ओर से कुल 30 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस कार्य को पूरा करने के लिए दो दर्जन से अधिक बाजार और मुहल्लों में 3500 घर और दुकानों के आगे बने थड़े तोड़ने की तैयारी चल रही है। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आरसीसी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। नगरपरिषद के इस प्रोजेक्ट से भले ही शहरवासियों को इस मानसून सीजन में कोई राहत न मिले, लेकिन अगले मानसून सीजन तक शहर के 70 फीसद एरिया में बारिश के दौरान जलभराव नहीं होगा। लंबे समय से शहरवासियों को थोड़ी सी ही बारिश में इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। थड़े तोड़ने से पहले नगर परिषद देगा दो नोटिस

अमरूत योजना के तहत शुरू हुए कार्य में रोड़ा बने दुकान और घरों के थड़ों को हटाने के लिए सबसे पहले नगर परिषद की तरफ से नोटिस दिया जाएगा। पहली नोटिस के बाद भी यदि संबंधित ने स्वयं अपने थड़ों को नहीं तोड़ा तो दोबारा परिषद की तरफ से निर्धारित अवधि के बाद दूसरी नोटिस भेजी जाएगी। अगर फिर भी थड़े नहीं हटाए गए तो उसे नगर परिषद की जेसीबी से तोड़ा जाएगा। दिल्ली की वृजगोपाल एंड कंपनी को मिला टेंडर

नगर परिषद अंबाला सदर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के लिए दिल्ली की वृजगोपाल एंड कंपनी को ठेका मिला है। पाइप लाइन को बिछाने का कार्य पूरा करने के लिए एक साल का समय भी निर्धारित किया गया है। हालांकि अधिकतर सड़क और गलियों में अतिक्रमण है। ठेकेदार कंपनी ने नगर परिषद के ईओ और प्रशासक के समक्ष अतिक्रमण के कारण कार्य में देरी होने का हवाला दिया है। वर्जन

फोटो : 25

स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आरसीसी पाइप लाइन बिछाने में जो भी अतिक्रमण है उसे हटाने के लिए अधिकारियों ने बैठक करके रणनीति बना ली है। अब सर्वे करके नाले और नालियों के उपर थड़े बनाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उम्मीद है कि साढ़े 3 हजार थड़े तोड़े जाएंगे।

- राजेश कुमार, सचिव नगर परिषद छावनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.