Move to Jagran APP

Agriculture Bill Protest: किसान बिल के खिलाफ कांग्रेस नेता सडकों पर, भाजपा हाय-हाय के लगे नारे

Agriculture Bill Protest केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया और भाजपा हाय-हाय और किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाये। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों को कॉन्‍ट्राक्‍ट लेबर बना देगी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 28 Sep 2020 01:40 PM (IST)Updated: Mon, 28 Sep 2020 01:40 PM (IST)
Agriculture Bill Protest: किसान बिल के खिलाफ कांग्रेस नेता सडकों पर, भाजपा हाय-हाय के लगे नारे
केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ गुजरात कांग्रेस का प्रदर्शन

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार के किसान व एपीएमसी विधेयकों के विरोध में गुजरात में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने गांधीनगर में प्रदर्शन किया। सड़कों पर एक बार फिर भाजपा हाय-हाय, किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी के नारे लगे। प्रदर्शन के दौरान अमित चावडा, परेश धनाणी, अर्जुन मोढवाडिया सहित कई कांग्रेस नेताओं व बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कांग्रेस नेता शाम को गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत को ज्ञापन सौंपने जाने वाले हैं।

loksabha election banner

एक बार फिर कंपनी सरकार 

 कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावडा ने गवर्नर हाउस जाने से पहले कहा कि भाजपा सरकार देश व गुजरात में एक बार फिर कंपनी सरकार लाना चाहती है। जिस तरह आजादी से पहले देश में अंग्रेज सल्‍तनत देश की आम जनता व किसानों पर अत्‍याचार करती थी वैसे ही भाजपा सरकार देश की समूची कृषि व्‍यवस्‍था कंपनियों के हाथ में सौंप देना चाहती है। इससे कपंनी मनमानी करेंगी कालाबाजारी करेगी। खेती बाड़ी बाजार उत्‍पन्‍न समितियां व मंडियों में किसान व व्‍यापारी मिलकर एक व्‍यवस्‍था को खड़ा करते हैं जिसमें सब आजाद रहकर अपनी फसल के विक्रय का फैसला करते हैं लेकिन भाजपा सरकार किसानों को कॉन्‍ट्राक्‍ट लेबर बना देगी।

किसानों का मजदूर बना देगी भाजपा सरकार 

 नेता विपक्ष परेश धनाणी का कहना है कि कांग्रेस ने देश को आजाद कराने के बाद श्रमिकों को जमीन का मालिक बनाकर किसान बनाया लेकिन भाजपा सरकार अब किसानों को मजदूर बनाकर छोड़ देगी। भाजपा की कथनी व करनी में हमेशा फर्क होता है। केंद्र के नये बिल से किसान खत्‍म हो जाएंगे, न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य नहीं मिलेगा और वह कंपनियों के मोहताज हो जाएंगे। धनाणी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के किसानों को एक मजबूत एग्रीकल्‍चर सिस्‍टम दिया जिससे किसान समृद्ध हुए। किसानों को कॉन्‍ट्राक्‍ट फार्मिंग के जरिए बंधुआ मजदूर बना देना चाहती है।

भाजपा सरकार किसानों को कंपनियों के हवाले करना चाहती है 

 गुजरात कांग्रेस के पूर्वअध्‍यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर किसानों के सैकड़ों करोड़ रुपये कॉरपोरेट हाउस के हवाले कर दी गई लेकिन किसानों को उनकी फसल बर्बाद होने के बाद कोई बीमा राशि नहीं मिली। मोढवाडिया ने कहा एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल ने केंद्र के इन विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए सरकार का साथ छोड़ दिया है। भाजपा सरकार देश के किसानों को कंपनियों के हवाले कर देना चाहती है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस अध्‍यक्ष चावडा, नेता विपक्ष धनाणी, पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया, प्रदेश महासचिव निशीत व्‍यास, स्‍थानीय विधायकों व बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

यह भी देखें: Youth Cong कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन, India Gate पर Tractor में लगाई आग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.