Move to Jagran APP

Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में आप के ये नेता होंगे स्टार प्रचारक

Gujarat Local Body Election 2021 गुजरात में गांधीनगर महानगर पालिका सहित जूनागढ़ व अहमदाबाद की थरा ओखाभाणवड नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने इन में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची शनिवार को जारी की।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 03:54 PM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 04:06 PM (IST)
Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में आप के ये नेता होंगे स्टार प्रचारक
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में आप के ये नेता होंगे स्टार प्रचारक। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधायक गुलाब सिंह व राखी बिड़ला गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के स्टार प्रचारक होंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में 20 नाम चुनाव अधिकारी को सौंपा गए। आप गुजरात की मीडिया प्रभारी तुली बैनर्जी के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधायक व गुजरात के सह प्रभारी गुलाब सिंह यादव, आप गुजरात के सह प्रभारी राजेश शर्मा, विधायक राखी बिड़ला, गुजरात आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल इटालिया, आप नेता महेश सवानी, आप नेता ईशु दान गढवी, प्रदेश प्रवक्ता किरण बेन आचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण राम, रमेश धडूक, अर्जुन राठवा, शिव कुमार उपाध्याय सहित 20 नेताओं की सूची गांधीनगर, जूनागढ़, अहमदाबाद के चुनाव अधिकारी व कलक्टर को सौंपी गई है। सितंबर के आखिर में गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं।

loksabha election banner

गुजरात में गांधीनगर महानगर पालिका सहित जूनागढ़ व अहमदाबाद की थरा, ओखा,भाणवड नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने इन में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची शनिवार को जारी की। आप गुजरात के सचिव जयदीप पंड्या ने स्टार प्रचारकों की सूची में मनीष सिसोदिया सबसे प्रमुख बताया है, जबकि उनके बाद दिल्ली व गुजरात आम आदमी पार्टी के नेताओं के नाम जारी किए गए। इनमें पत्रकार से नेता बने ईश्वरदान गढ़वी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण राम, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन राठवा, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश धडूक को स्टार प्रचारक बनाना एक अहम कदम माना जा रहा है। यह नेता गुजरात में आम आदमी पार्टी की रीढ़ होने के साथ आम आदमी पार्टी की उम्मीदें भी हैं।

सूरत महानगर पालिका चुनाव में 27 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने पिछले निकाय चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन अन्य आठ महानगर पालिका व 30 से अधिक जिलों में उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। ऐसे में आम आदमी पार्टी अब स्थानीय नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं की लोकप्रियता पर सवार होकर विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने की कोशिश कर रही है। ईशूदान गढवी कि ग्रामीण समुदाय खासकर किसान वर्ग में अच्छी पैठ है, जबकि प्रवीण राम सौराष्ट्र के कुछ जिलों में अहीर समुदाय के युवा व जुझारू नेता के रूप में उभरे हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार का पूरा चेहरा बदलकर युवा चेहरों को आगे लाने वाली भारतीय जनता पार्टी की चुनौतियों का सामना आप कैसे कर पाती है। 

गौरतलब है कि राज्य चुनाव अधिकारी ने गत छह सितंबर को गांधीनगर महानगरपालिका का चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि तीन अक्टूबर को गांधीनगर महानगर पालिका के 11 वार्ड की 44 सीटों के चुनाव होंगे। इसके बाद थरा ओखा, भानवड नगर पालिका में भी चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव परिणाम पांच अक्टूबर को घोषित होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.