Move to Jagran APP

Gujarat: फिर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, संगीत समारोह में जुटी भीड़; मामला दर्ज

गुजरात के वलसाड इलाके में भाजपा धरमपुर तालुका प्रमुख के भतीजे के संगीत समारोह 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 08:04 AM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 08:04 AM (IST)
Gujarat: फिर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, संगीत समारोह में जुटी भीड़; मामला दर्ज
भाजपा धरमपुर तालुका प्रमुख के भतीजे के संगीत समारोह में जुटी भीड़

अहमदाबाद, एएनआइ। एक बार फिर कोरोना नियमों को तोड़ते हुए विवाह समारोह में भीड़ जुटाने का मामला सामने आया है। गुजरात के वलसाड  भाजपा धरमपुर तालुका प्रमुख के भतीजे के संगीत समारोह में 100 से अधिक लोगों के जमा हुए। पुलिस ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन न करने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।  

loksabha election banner

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही गुजरा में भाजपा के पूर्व मंत्री कांती गामित की पोती की सगाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांति गामित और उनके बेटे सहित 18 लोगों को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, साथ ही सगाई में तैनात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इसमें एक पुलिस अधीक्षक और कांस्‍टेबल शामिल थे।  

हजारों लोगों की जुटी थी भीड़

तापी जिले के दोसवाड़ा गांव में भाजपा के पूर्व मंत्री कांती गामित की पोती की सगाई हुई थी। इस समारोह को सार्वजनिक रखा गया था इसकी वजह से इसमें 5 हजार से भी अधिक लोग एकत्रित हुए थे। जब‍ कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है।  

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले 

इस सगाई समारोह में शामिल हुए लोग बिना मास्‍क के ही जमकर गरबा करते नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए कांति गामित के खिलाफ आईपीसी की धारा 308, 188, 269, 270 और महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। शादी के समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूर्व भाजपा मंत्री कांति गामित और उनके पुत्र जितेंद्र गामित, कार्यक्रम का वीडियोग्राफर, सोनगढ़ के नगरपालिका सदस्य विनोद चन्दात्रेय, भाजपा कार्यकर्ता केविन देसाई, मंडप डेकोरेशन वाला, बैंडबाजे वाला और रसोइयों समेत 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल निलेशभाई का भी नाम है। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.