Move to Jagran APP

Coronavirus Gujarat Update : गुजरात में 1.31 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्‍या, 1417 नए मामले

Coronavirus Ahamdabad News Update गुजरात में कोरोना मरीजों का आंक़ड़ा 131808 तक पहुंच चुका है बीते 24 घंटों में यहां 1417 नए मामले सामने आये और 13 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्‍य में अब तक कुल 756 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 09:02 AM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 09:18 AM (IST)
गुजरात में 1.31 लाख संक्रमित, 756 की मौत

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1417 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 1,31,808 केस सामने आ चुके हैं इनमें से 1,12,009 रिकवर हो चुके हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की कोरोना ने जान ले ली। राज्य में अब तक कोरोना से 3409 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 36049 केस रजिस्टर हो चुके हैं इनमें से 29933 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए जबकि 1801 लोग काल के ग्रास में समा चुके हैं। सूरत में कोरोना संक्रमण की 27989 केस हो चुके हैं जबकि 756 लोगों की मौत हो चुकी है। वडोदरा में कोरोना संक्रमण की 11550 केस हो चुके जबकि मौत का आंकड़ा 171 है।

loksabha election banner

गुजरात में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1408 और नए मामले सामने आए थे और14 लोगों की मौत हुई थी। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 61904 लोगों का टेस्ट किया गया इनमें 1408 पॉजिटिव पाए गए राज्य में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 16354 है। राज्य में कोरोना से अब तक 3384 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि स्वस्थ होने की दर 85% है। राज्य में वीरवार तक 109211 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके थे। 

गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1372 और नए मामले सामने आये थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,27,541 हो गयी थी। कोविड-19 के चलते मरने वालों की संख्या 3370 बतायी गयी थी। अहमदाबाद में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हैं बुधवार को इनकी संख्या 35,489 तक पहुंच गयी थी वही कोरोना से मौत के मामले भी अहमदाबाद सबसे आगे है। शहर में कोविड-19 से बुधवार तक 1792 लोगों की मौत हो चुकी थी। सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या 27,114 हो गयी थी, वही मरने वालों का आंकड़ा 746 पहुंच गया था। वडोदरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 11147 जबकि मरने वालों की संख्या 172 पहुंच गयी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.