Move to Jagran APP

Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1349 नए मामले और 17 मौतें

Coronavirus गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 3247 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में कोरोना संक्रमण कुछ नियंत्रण में है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 09:22 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 09:22 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1349 नए मामले और 17 मौतें
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1349 नए मामले और 17 मौतें

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Coronavirus: गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,16,345 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 3247 लोगों की मौत हो चुकी है। आदिवासी बहुल जिलों में कोरोना संक्रमण कुछ नियंत्रण में है, वही मौत के आंकड़े भी इन आदिवासी जिलों में एक अंक में ही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1349 केस सामने आए, जबकि 17 और लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। अकेले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 34072 केस हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1766 पहुंच गया है। सूरत में कोरोना संक्रमण के मामले 24821 हो गए हैं, जबकि कोरोना से सूरत में मौत का आंकड़ा 706 पहुंच गया है।उधर, वडोदरा में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 100 78 पहुंच गए तथा मौत का आंकड़ा 154 हो गया है।

loksabha election banner

राजकोट में कोरोना से अब तक 6989 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वही 115 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। राजधानी गांधीनगर में कोरोना संक्रमण के मामले 3000 हो चुके हैं, जबकि कोरोना के चलते यहां मरने वालों की संख्या 68 हो गई है। भावनगर में कोरोना संक्रमण के 3541 मामले सामने आ चुके हैं, वही यहां मरने वालों की संख्या 54 हो गई है। जूनागढ़ मेहसाणा भरूच पंचमहाल अमरेली कच्छ दाहोद सुरेंद्रनगर बनासकांठा में कोरोना संक्रमण के मामले डेढ़ से 2000 के बीच हो चुके हैं। राज्य के आदिवासी बहुल वलसाड नवसारी साबरकांठा महीसागर अरवल्ली तापी छोटा उदयपुर पोरबंदर डांग में कोरोना संक्रमण अभी भी नियंत्रण में है। इन शहरों में मौत का आंकड़ा अभी दहाई के अंक को नहीं छू सका है, लेकिन संक्रमण के मामले इन जिलों में भी एक सौ से 1000 के बीच हो चुके हैं। गौरतलब है कि गुजरात में सोमवार को कोरोना के 1326 नए केस सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.