Move to Jagran APP

Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1087 नए मामले, 15 की गई जान

Coronavirus पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1087 नए मामले सामने आए जबकि 15 और लोगों की इससे मौत हो गई। अहमदाबाद में अब तक 28678 लोग कोरोना संक्रमित हुए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 08:48 PM (IST)Updated: Fri, 14 Aug 2020 08:48 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1087 नए मामले, 15 की गई जान

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 76569 पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 2748 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमितों के 1087 नए मामले सामने आए, जबकि 15 और लोगों की इससे मौत हो गई। अहमदाबाद में अब तक 28678 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि शहर में मौत का आंकड़ा 1653 है। सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्या है 16452 है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 540 है। उधर, वडोदरा में संक्रमितों की संख्या 6167 तथा मरने वालों की संख्या 108 पहुंची है। राजकोट में कोरोना संक्रमित की संख्या 3078 तथा मौत का आंकड़ा 64 है। 

loksabha election banner

गुजरात में वीरवार को 1092 कोरोना संक्रमित सामने आए। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या वर्कर 75482 पहुंच गई है। गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 2733 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में गुरुवार को 50817 टेस्ट किए गए, जबकि हाल 4.89 लाख लोग क्वारंटाइन हैं। गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74390 हो गई है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 2715 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1152 कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 977 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसद है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 50124 टेस्ट हुए।

प्रदेश के 4 लाख 94 हजार लोग क्वारंटाइन हैं। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 351 है, जबकि मरने वालों की संख्या 1645 पहुंच गई है। सूरत में 15969 संक्रमित जबकि मरने वालों की संख्या 530 है। वडोदरा में कोरोना संक्रमित 5957 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 106 है। राजकोट में यह संख्या 2884 और मृतक संख्या 59 वही गांधीनगर में कोरोना संक्रमित 1813 तथा मृतकों का आंकड़ा 47 है। गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए और 23 संक्रमितों की मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 73,238 तक पहुंच गई है और अब तक कुल 2,697 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.