Move to Jagran APP

UP Board Result 2019 : रिजल्ट की तैयारियां पूरी, सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार

UP Board Exam Result 2019 for Class 10th and 12th यूपी बोर्ड के अनुसर परिणाम देने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 17 Apr 2019 12:00 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 03:01 PM (IST)
UP Board Result 2019 : रिजल्ट की तैयारियां पूरी, सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार
UP Board Result 2019 : रिजल्ट की तैयारियां पूरी, सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार

प्रयागराज, जेएनएन। UP Board Exam Result 2019 for Class 10th and 12th का रिजल्ट अप्रैल के पहले पखवारे में ही घोषित करने को तैयार था लेकिन, हालात यह हैं कि अब तक रिजल्ट जारी करने का मुहूर्त ही तय नहीं हो पा रहा है। बोर्ड के अनुसर परिणाम देने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार है।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की पत्रावली लंबे समय से शासन में रुकी है, उसमें 30 अप्रैल से पहले रिजल्ट देने के अलग प्रस्ताव भी हैं, उनमें से एक पर मुहर लगनी है। वह कब होगा यह साफ नहीं है, बल्कि बोर्ड अफसर जल्द तारीख बताने का आश्वासन हर दिन दे रहे हैं और शाम को अगले दिन का इंतजार करने को कहा जा रहा है। असल में, पिछले वर्ष रिजल्ट की तारीख का औपचारिक एलान माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया था। इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से तारीख मंत्री स्तर से घोषित नहीं होगी, बल्कि बोर्ड सचिव ही उसका एलान करेंगी।

सूत्रों के अनुसार भले ही तारीख बोर्ड से बताई जानी है लेकिन, उस पर अनुमोदन की प्रक्रिया होनी है और उसी में विलंब हो रहा है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हर दिन तारीख को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार रिजल्ट की तारीख बता रहा है। यह भी तय है कि परिणाम 30 अप्रैल के पहले आना है लेकिन, वह तारीख क्या होगी इसका सभी को इंतजार है।

57 लाख बच्चे कर रहे इंतजार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद अब परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है, इस बार परिक्षा में करीब 57 लाख बच्चे बैठे थे, इस साल हाईस्कूल परीक्षा सात फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 12 का एग्जाम सात फरवरी से दो मार्च, 2019 तक आयोजित हुआ था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार 31,95,603 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26,11,319 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

UP Board Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
  • अब आप रिजल्ट देख पाएंगे।
  • आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

UP Board Result 2019 : उलटी गिनती शुरू, 18 से 20 अप्रैल तक आएगा परिणाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.