Move to Jagran APP

Sneha Ullal In Expiry Date: ऐश्वर्या राय से कभी होती थी तुलना, अब इस वेब सीरीज़ से कर रही हैं कमबैक

Zee5 Original Expiry Date एक्सपायरी डेट द्विभाषी सीरीज़ है जो तेलुगु के साथ हिंदी में भी बनायी गयी है। इसके फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर लीड स्टार में स्नेहा उलाल भी शामिल हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 10 Sep 2020 12:51 PM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 08:18 PM (IST)
Sneha Ullal In Expiry Date: ऐश्वर्या राय से कभी होती थी तुलना, अब इस वेब सीरीज़ से कर रही हैं कमबैक
Sneha Ullal In Expiry Date: ऐश्वर्या राय से कभी होती थी तुलना, अब इस वेब सीरीज़ से कर रही हैं कमबैक

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान ख़ान के साथ 'लकी- नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ज़ी5 प्रीमियम की सीरीज़ एक्सपायरी डेट से वापसी कर रही हैं। सीरीज़ के फ़र्स्ट लुक के साथ रिलीज़ डेट की जानकारी सामने आयी है, जिसके मुताबिक सीरीज़ 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। 

loksabha election banner

एक्सपायरी डेट ओटीटी की दुनिया में स्नेहा का पहला क़दम है। एक्सपायरी डेट द्विभाषी सीरीज़ है, जो तेलुगु के साथ हिंदी में भी बनायी गयी है। इसके फ़र्स्ट लुक पोस्टर में लीड स्टार कास्ट स्नेहा के अलावा मधु शालिनी, टोनी ल्यूक और अली रेज़ा शामिल हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसके कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज़ का निर्देशन शंकर मार्तंड ने किया है।

 

View this post on Instagram

Till death do us part. #expirydateonzee5 @zee5telugu @zee5premium Oct 2nd 2020🌷.Subscribe now and be ready for me.

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

लकी- नो टाइम फॉर लव 2005 में रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था। स्नेहा का डेब्यू काफ़ी चर्चित रहा था। उनके फीचर्स की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से की जाती थी। हालांकि स्नेहा को यह तुलना पसंद नहीं थी। 2006 में हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में स्नेहा ने कहा था- वो बहुत ख़ूबसूरत हैं, मगर मैं अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हूं। 

 

View this post on Instagram

See what i found....Salman and I.Our first photoshoot for Lucky #snehaullal #salmankhan 💚

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

स्नेहा इसके बाद दो और हिंदी फ़िल्मों आर्यन और जाने भी दो यारों में नज़र आयीं। आर्यन में स्नेहा सोहेल ख़ान के अपोज़िट थीं। स्नेहा का ख़ान परिवार से काफ़ी पुराना रिश्ता रहा है। उन्हें सलमान की बहन अर्पिता की खोज माना जाता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो मुंबई से मस्कट चली गयी थीं तो सलमान का कॉल आया था। उन्हें लगा यह कोई शरारत है। 

 

View this post on Instagram

If its not right, dont do it If its not true, dont say it Its that simple.Get real. #keepitreal #snehaullal

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा का रुख़ कर लिया। स्नेहा ने तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी काम किया। हालांकि बीच-बीच में वो हिंदी फ़िल्में भी करती रहीं। 2009 की काश मेरे होते, 2010 की क्लिक और 2015 की बेज़ुबान इश्क़ में स्नेहा ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं। स्नेहा की आख़िरी तेलुगु फ़िल्म Antha Nee Mayalone है, जो 2014 में आयी थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.