Move to Jagran APP

दिसम्बर में नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम समेत इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होंगी ढेरों फ़िल्में और वेब सीरीज़, देखिए पूरी लिस्ट

Upcoming Bollywood Films Series 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल चुके हैं मगर पैनेडमिक के मद्देनज़र कई बड़ी फ़िल्में अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ की जा रही हैं। इसके साथ साल के आख़िरी महीने में कई वेब सीरीज़ भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 02:03 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 03:39 PM (IST)
दिसम्बर में नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम समेत इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होंगी ढेरों फ़िल्में और वेब सीरीज़, देखिए पूरी लिस्ट
टोरबाज़ में संजय दत्त। दुर्गामती में भूमि पेडनेकर। फोटो- ट्विटर

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए बेहद ख़राब रहा है। कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते सिनेमाघर बंद रहे, जिसके चलते कई ऐसी फ़िल्में जो सिनेमाघरों के लिए बनी थीं, सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुईं। 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल चुके हैं, मगर पैनेडमिक के मद्देनज़र कई बड़ी फ़िल्में अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ की जा रही हैं। इसके साथ साल के आख़िरी महीने में कई वेब सीरीज़ भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली हैं।

loksabha election banner

फ़िल्में

4 दिसम्बर को ज़ी5 पर इमोशनल ड्रामा फ़िल्म दरबान रिलीज़ होगी, जिसमें शारिब हाशमी, शरद केल्कर, रसिका दुग्गल और फ्लोरा सैनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक मालिक और उसके वफ़ादार नौकर की यह कहानी रबींद्रनाथ टैगोर की स्टोरी पर आधारित है। 4 दिसम्बर को ही एक और बेहद ख़ास फ़िल्म बॉम्बे रोज़ नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह एनीमेशन फ़िल्म है, जिसका निर्देशन गीतांजलि राव ने किया है। फ़िल्म में सायली खरे, अमित डियोंडी के अलावा अनुराग कश्यप विभिन्न किरदारों की आवाज़ बने हैं।

11 दिसम्बर को ओटीटी की दुनिया में महामुक़ाबला होगा। अमेज़न प्राइम पर हॉरर-थ्रिलर दुर्गामती रिलीज़ होने वाली है, जिसमें भूमि पेडनेकर, अरशद वारसी, माही गिल, जिशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया मुख्य किरदारों में दिखेंगे। तेलुगु फ़िल्म भागमती के इस रीमेक को जी अशोक ने डायरेक्ट किया है, जबकि अक्षय कुमार निर्माता हैं। अमेज़न प्राइम की दुर्गामती को टक्कर देने नेटफ्लिक्स पर आ रही है संजय दत्त की टोरबाज़, जिसमें संजय के साथ नरगिस फाखरी और राहुल देव अहम किरदार निभा रहे हैं। गिरीश मलिक निर्देशित टोरबाज़ एक इमोशनल फ़िल्म है, जिसमें संजय दत्त आर्मी ऑफ़िसर के रोल में हैं।

ज़ी5 पर 11 दिसम्बर को स्पाई-थ्रिलर लाहौर कॉन्फिडेंशियल रिलीज़ हो रही है, जिसमें रिचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह, करिश्मा तन्ना और ख़ालिद सिद्दीक़ी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसकी कहानी रॉ एजेंट अनन्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आईएसआई एजेंट के साथ एक अलग ही सफ़र पर निकल जाती है। इसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम पर वरुण धवन और सारा अली ख़ान की कुली नम्बर 1 रिलीज़ होगी, जिसे डेविड धवन ने निर्देशित किया है। यह फ़िल्म 1995 में आयी गोविंदा और करिश्मा कपूर की फ़िल्म का रीमेक है।

सीरीज़

4 दिसम्बर को चार सीरीज़ अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी। अमेज़न प्राइम पर संस ऑफ़ द सॉइल आएगी, जो एक स्पोर्ट्स सीरीज़ है। इस सीरीज़ में अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की यात्रा दिखायी जाएगी। इस रिएलिटी सीरीज़ में अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे। नेटफ्लिक्स पर भाग बीनी भाग कॉमेडी सीरीज़ रिलीज़ होगी, जिसमें स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। इसकी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गयी है, जो स्टैंड अप कॉमेडी में करियर बनाना चाहती है। 

11 दिसम्बर को सोनी लिव पर श्रीकांत बशीर वेब सीरीज़ रिलीज़ होगी, जो एक हाई ओक्टेन एक्शन ड्रामा है। इसकी कहानी दो पुलिस अफ़सर श्रीकांत और बशीर पर आधारित है, जो मुंबई में कोविड-19 जैसे ख़तरनाक वायरस को फैलाने की आतंकी साजिश को रोकने में जुटे हैं। इस सीरीज़ का निर्माण सलमान ख़ान की कम्पनी सलमान ख़ान टेलीविज़न ने किया है। सीरीज़ में रोहित चौधरी, अष्मिता जग्गी, कुणाल पंत, पूजा गोर जैसे कलाकार दिखेंगे। 

18 दिसम्बर को ज़ी5 पर ब्लैक विडोज़ सीरीज़ आने वाली है। बिरसा दासगुप्ता निर्देशित इस क्राइम सीरीज़ में मोना सिंह, शमिता शेट्टी, स्वास्तिका मुखर्जी, राइमा सेन, शरद केल्कर और परमब्रत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.