Move to Jagran APP

The Family Man 2 में महिलाओं ने दी बराबर की टक्कर, इन एक्ट्रेसेज़ ने निभाये वज़नदार किरदार

श्रीकांत तिवारी जेके चेल्लम सर भास्करन मिलिंद मुत्थु... इन सभी किरदारों ने ख़ूब प्रभावित किया मगर महिला किरदारों ने भी दूसरे सीज़न की सफलता में चार चांद लगाये हैं। ख़ास बात यह रही कि इन किरदारों को भावनात्मक और मानसिक तौर लाचार या बेबस नहीं दिखाया गया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 10:09 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 07:18 AM (IST)
The Family Man 2 में महिलाओं ने दी बराबर की टक्कर, इन एक्ट्रेसेज़ ने निभाये वज़नदार किरदार
Female actress from the family man 2. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न ने वेब सीरीज़ की दुनिया में कामयाबी की एक नई दास्तां लिखी है। इन किरदारों को लेकर सोशल मीडिया में लगातार चर्चा जारी है। श्रीकांत तिवारी, जेके, चेल्लम सर, भास्करन, मिलिंद, मुत्थु... इन सभी किरदारों ने ख़ूब प्रभावित किया, मगर महिला किरदारों ने भी दूसरे सीज़न की सफलता में चार चांद लगाये हैं। ख़ास बात यह रही कि इन किरदारों को भावनात्मक और मानसिक तौर लाचार या बेबस नहीं दिखाया गया। इन्हें पुरुष किरदारों की तरह की सशक्त और मजबूत दिखाया गया है।  मिलते हैं इन किरदारों और इन्हें निभाने वाले कलाकारों से...

loksabha election banner

राजी- तमिल और तेलुगु फ़िल्मों की स्थापित एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी ने इस सीरीज़ से ओटीटी डेब्यू किया है। सीरीज़ में सामंथा ने तमिल विद्रोहियों के संगठन की सिपाही राजलक्ष्मी यानी राजी का किरदार निभाया। इस किरदार में सामंथा ने अपने अभिनय से जान डाल दी। कुछ दृश्यों में राजी अकेले श्रीकांत तिवारी की पूरी टीम पर भारी पड़ती है। सामंथा ने इस किरदार को पूरी शिद्दत से जिया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl)

पीएम बसु- पीएम बसु एक मजबूत इच्छाशक्ति की महिला है, जो अपने फ़ैसलों से पीछे नहीं हटती। इस किरदार को सीमा बिस्वास ने अपने अभिनय से एक नया आयाम दिया। पीएम बसु की गरिमा और इरादों की मजबूती को उन्होंने कामयाबी के साथ ज़ाहिर किया।

उमायाल- सीरीज़ में सामंथा के अलावा तमिल एक्ट्र्स देवदर्शिनी ने भी बेहतरीन काम किया। देवदर्शिनी ने तमिल पुलिस की अफ़सर उमायाल का रोल निभाया, जो बाद में श्रीकांत तिवारी की टीम में शामिल हो जाती है। जेके के साथ उमायाल की नोकझोंक दिलचस्प रही। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Devadarshini (@devadarshnichetan)

धृति तिवारी- श्रीकांत तिवारी की बेटी धृति के किरदार में अश्लेषा ठाकुर ने बेहतरीन काम किया। धृति का किरदार जहां टीनेज स्टूडेंट्स की बाग़ी प्रवृत्ति को ज़ाहिर करता है, वहीं वक़्त पड़ने पर सूझ-बूझ और साहस का परिचय देता है। सीरीज़ का एक एपिसोड धृति पर ही आधारित है और कहानी का अहम हिस्सा है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priya Mani Raj (@pillumani)

सुचि तिवारी- प्रिया मणि ने इस सीरीज़ में सुचित्रा अय्यर यानी सुचि का किरदार निभाया है, जो श्रीकांत तिवारी की पत्नी है। सुचि एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है, जो अपनी ख़ुद की पहचान लेकर चलती है। वो एक कम्पनी में बड़े पद पर है। पहले सीज़न से ही दिखाया गया कि दोनों के बीच खटपट चलती रहती है। हालांकि, दूसरे सीज़न में उनके रिश्ते पटरी पर आते नज़र आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.