Move to Jagran APP

The Empire: जानें- मुग़ल बादशाह बाबर की नानी बनीं शबाना आजमी बीच में क्यों छोड़ना चाहती थीं वेब सीरीज?

शो का निर्देशन मिताक्षरा कुमार ने किया है जबकि शो के निर्माता निखिल आडवाणी हैं। शो को लेकर अब एक दिलचस्प जानकारी सामने आयी है। शबाना आज़मी द एम्पायर शो को बीच में छोड़ने के लिए तैयार हो गयी थीं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 27 Aug 2021 09:42 PM (IST)Updated: Sat, 28 Aug 2021 06:46 AM (IST)
The Empire: जानें- मुग़ल बादशाह बाबर की नानी बनीं शबाना आजमी बीच में क्यों छोड़ना चाहती थीं वेब सीरीज?
Shabana Azmi as Babur's grandmother in show. Photo-Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 27 अगस्त को रिलीज़ हुए शो द एम्पायर के साथ शबाना आज़मी ने वेब सीरीज़ की दुनिया में अपनी पारी शुरू की है। यह शो भारत में मुग़ल साम्राज्य की बुनियाद रखने वाले बादशाह बाबर के जीवन पर आधारित हिस्टोरिकल फिक्शन शो है, जिसमें शबाना बाबर की नानी एसान दौलत के किरदार में हैं।

loksabha election banner

शो का निर्देशन मिताक्षरा कुमार ने किया है, जबकि शो के निर्माता निखिल आडवाणी हैं। शो को लेकर अब एक दिलचस्प जानकारी सामने आयी है। दरअसल, शबाना आज़मी द एम्पायर शो को बीच में छोड़ने के लिए तैयार हो गयी थीं, मगर निखिल ने उन्हें शो पूरा करने के लिए मना लिया। 

इस बारे में निखिल बताते हैं कि शूटिंग के दौरान उनके लिए वो सीन बेहद ख़ास था, जिसमें शबाना आज़मी को पहाड़ से लटकते हुए दिखाया गया है। इस सीन के लिए उन्होंने किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया था और उन्हें लगभग 3 घंटों तक लटके रहना पड़ा था। निखिल आगे बताते हैं कि शबाना जी का तभी एक भयंकर एक्सीडेंट हुआ था और जब हमने सुना तो हमने कुछ महीनों का ब्रेक लेने का सोचा। उन्होंने मुझे कॉल करके उनकी जगह किसी और को लेने के लिए कहा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि उनकी जगह किसी को नहीं लिया जाएगा। आप ठीक होकर आइए, तब तक हम इंतज़ार करेंगे। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar VIP (@disneyplushotstarvip)

बता दें, द एम्पायर एलेक्स रदरफोर्ड की किताब एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल- रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ पर आधारित है। शो में कुणाल कपूर बाबर के रोल में हैं, जबकि डीनो मोरिया ने बाबर के दुश्मन शैबानी ख़ान का किरदार निभाया है। वहीं, दृष्टि धामी बाबर की बहन खानज़ादा के किरदार में हैं। दृष्टि का भी यह डिजिटल डेब्यू है। द एम्पायर में 8 एपिसोड्स हैं। शो की निर्देशक मिताक्षरा कुमार संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुकी हैं और उनका यह पहला निर्देशकीय प्रोजेक्ट है। शो में बाबर के हिंदुस्तान आने से पहले की कहानी को कवर किया गया है।

यह भी पढ़ें: The Empire Review: महिला किरदारों की साजिशों ने जमाया रंग, पहले मुग़ल शासक बाबर की कहानी को दिये रोमांचक ट्विस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.