Move to Jagran APP

बोल्ड दृश्यों के चलते भारत में 'बैन' हो गयी थी यह हॉलीवुड फ़िल्म, अब नेटफ्लिक्स पर ख़ूब देखी जा रही

सीबीएफसी के तत्कालीन सीईओ श्रवण कुमार ने कहा था कि निर्माता इसके ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं और रिवाइज़िंग कमेटी के पास जा सकते हैं। अगर रिवाइज़िंग कमेटी भी सर्फिफिकेशन से इनकार कर देती है तो फ़िल्म सर्टिफिकेशन एपेलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) में अपील की जा सकती है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 19 May 2021 04:57 PM (IST)Updated: Thu, 20 May 2021 07:43 AM (IST)
बोल्ड दृश्यों के चलते भारत में 'बैन' हो गयी थी यह हॉलीवुड फ़िल्म, अब नेटफ्लिक्स पर ख़ूब देखी जा रही
Fifty Shades Of Grey poster. Photo- Mid-Day

नई दिल्ली, जेएनएन। 2015 में आयी रोमांटिक हॉलीवुड फ़िल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे (Fifty Shades Of Grey) अपने बेहद बोल्ड कंटेंट की वजह से भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी थी, मगर अब यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गयी है और देश में टॉप 10 ट्रेंड में चल रही है।

loksabha election banner

बुधवार को फ़िल्म जहां पहले स्थान पर रही, वहीं गुरुवार को इसे बॉलीवुड फ़िल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' ने रिप्लेस कर दिया। फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे फ़िलहाल दूसरे स्थान पर चल रही है। 'फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे' उस वक़्त सेंसर बोर्ड के लिए भी सिरदर्दी बन गयी थी। फ़िल्म से कई न्यूड दृश्य निकालने के बाद इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सका था, क्योंकि फ़िल्म की भाषा भी काफ़ी बोल्ड और आपत्तिजनक मानी गयी थी।

हालांकि, टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी के तत्कालीन सीईओ श्रवण कुमार ने कहा था कि निर्माता इसके ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं और रिवाइज़िंग कमेटी के पास जा सकते हैं। अगर रिवाइज़िंग कमेटी भी सर्फिफिकेशन से इनकार कर देती है तो फ़िल्म सर्टिफिकेशन एपेलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) में अपील की जा सकती है। यहां बताते चलें कि भारत सरकार ने FCAT को अब ख़त्म कर दिया है।

एक अन्य मेम्बर के हवाले से कहा गया था कि फ़िल्म बैन करने का अधिकार सिर्फ़ सरकार के पास है। सीबीएफसी बैन नहीं कर सकता। सैम टेलर-जॉनसन के निर्देशन में बनी फ़िल्म में डकोटा जॉनसन और जैमी डॉरनन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। फ़िल्म को नेटफ्लिक्स पर 16 मई को 18 प्लस केटेगरी में रिलीज़ किया गया है। 

इनके अलावा 'द वुमन इन द विंडो' भारत में तीसरे स्थान पर चल रही है। यह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म है। चौथे स्थान पर फ्रेंड्स, पांचवें स्थान पर आरआईपीडी और छठे स्थान पर मनी हाइस्ट है। आठवें स्थान पर वेब सीरीज़ सेक्सीफाई और दसवें स्थान पर द इंटरप्रेटर फ़िल्म चल रही है। 

टॉप 10 में हैं ये भारतीय फ़िल्में और वेब सीरीज़

गुरुवार को पहले स्थान पर अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की फ़िल्म सरदार का ग्रैंडसन आ गयी, जो 18 मई को रिलीज़ हुई है। एक और भारतीय फ़िल्म 'सिनेमाबंदी' सातवें स्थान पर चल रही है। यह इंडी फ़िल्म है, जिसे द फैमिली मैन सीरीज़ के निर्देशक राज एंड डीके के प्रोडक्शन हाउस ने सपोर्ट किया है। फ़िल्ममेकिंग को समर्पित कुछ नौसिखियों की कहानी है सिनेमाबंदी। फ़िल्म को सोशल मीडिया में भी ख़ूब तारीफ़ें मिल रही हैं। 

नौवें स्थान पर भारतीय वेब सीरीज़ अलमा मैटर्स चल रही है, जो आईआईटी खड़गपुर में स्थापित वेब सीरीज़ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.