Move to Jagran APP

छा गई नेटफ्लिकस की सीरीज़ ‘Money Heist’, महज़ 20 दिन में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

लॉकडाउन के बीच रिलीज़ हुई सीरीज़ मनी हाइस्ट को जबरदस्त फायदा हुआ। नेटफ्लिक्स पर इस दौरान सीरीज़ को जबरदस्त दर्शक मिले।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 24 Apr 2020 01:43 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 09:19 AM (IST)
छा गई नेटफ्लिकस की सीरीज़ ‘Money Heist’, महज़ 20 दिन में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
छा गई नेटफ्लिकस की सीरीज़ ‘Money Heist’, महज़ 20 दिन में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी वजह से भारत समेत दुनियाभर के देश लॉकडाउन हैं। न कारोबार हो रहा है, न कोई बाहर आ-जा रहा है। ऐसे में फिल्मी दुनिया भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। न सिनेमा हॉल्स खुले हैं, ना फिल्मों की शूटिंग चल रही है। लोग पूरी तरीके से घर में बंद हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम फोन पर ही बिता रहे हैं। इन सबके बीच ऑनलाइन मूवीज़ और सीरीज़ देखने वालों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ है। लोग नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार पर अपनी पसंदीदा मूवी और सीरीज देख रहे हैं। और इस वक्त जो सीरीज़ लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है, वो है नेटफ्लिक्स की स्पेनिश सीरीज़ ‘मनी हाइस्ट’। 

loksabha election banner

मनी हाइस्ट को लॉकडाउन का जबरदस्त फायदा मिला है। भारत में भी इस सीरीज़ को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज बना हुआ है। इस क्रेजीनेस का आलम है ये कि ‘मनी हाइस्ट’ ने महज़ 20 दिन में करोड़ों की व्यूअरशिप अपने नाम कर ली है। ‘मनी हाइस्ट’ ने नेटफ्लिक्स की कई बेहतरीन सीरीज़ को पीछे छोड़ दिया। हॉलीवुड रिपोर्टर वेबसाइट के मुताबिक, ‘3 अप्रेल को रिलीज़ हुई मनी हाइस्ट को अब तक 65 मिलियन लोग यानी 6.5 करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि इससे पहले रिलीज़ हुई ‘Tiger King: Murder’ को अब तक 34 मिलियन यानी 3.4 करोड़ लोगों ने देखा है।

 

View this post on Instagram

#3abril estreno de @lacasadepapel #parte4 Y si de verdad te sientes parte de #laresistencia demuéstralo resistiendo en casa #yomequedoencasa #muchapaciencia #beresponsible #stayhome @netflixes @netflix @vancouvermedia_

A post shared by Álvaro Morte (@alvaromorte) on

कैसे फ्लॉप शो से वर्ल्ड वाइड हिट सीरीज़ बनी नेटफ्लिक्स की 'मनी हाइस्ट' :

नेटफ्लिक्स पर मनी हाइस्ट अंग्रेजी में मौजूद है। हालांकि, इसका निर्माण साल 2017 में स्पेनिश भाषा में किया गया था। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुई डॉक्यूमेंट्री 'मनी हाइस्ट: द फिनोमिना' में इस बात का जिक्र है कि यह शो फ्लॉप हो गया था। इसके मुताबिक, मनी हाइस्ट का निर्माण पहले स्पेनिश टीवी चैनल एंटिना 3 के लिए किया गया था। शुरुआत में इस शो को जबरदस्त सफलता मिली, लेकिन धीरे-धीरे ग्राफ गिरता गया।

दूसरे सीज़न के बाद इसे बंद करने का फैसला कर लिया गया था। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने इस शो के राइट्स खरीदे और पूरी दुनिया को दिखाने का फैसला किया। हालांकि, शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया, लेकिन स्पेन के बाहर के दर्शकों को यह खू़ब पसंद आया और धीरे-धीरे एक फ्लॉप शो वर्ल्ड वाइड हिट हो गया। इसके बाद नेटफ्लिक्स की मदद से सीरीज़ का तीसरा और चौथा सीज़न बनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.