नई दिल्ली, जेएनएन। 28 अगस्त को बॉबी देओल की वेब सीरीज़ आश्रम को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया गया था। प्लेटफॉर्म का दावा है कि दो हफ़्तों में सीरीज़ को 200 मिलियन यानि 20 करोड़ से अधिक बार स्ट्रीम किया जा चुका है, यानि लगभग इतने लोग इस सीरीज़ को देख चुके हैं। बता दें कि यह दावा एमएक्स प्लेयर ने अपने इंटरनल एनालिटिक्स के आधार पर 28 अगस्त से 12 सितम्बर की अवधि के लिए किया है।
इंस्टाग्राम पर एमएक्स प्लेयर के एकाउंट से इसकी जानकारी दी गयी है। इसके साथ लिखा गया है- आश्रम 200 मिलियन भक्तों के साथ मजबूत हो चुका है। मेहर आपकी। सहारा आपका। जपनाम। बता दें, आश्रम का निर्माण-निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। सीरीज़ में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अध्ययन सुमन ने अहम भूमिकाएं निभायी हैं। इसकी कहानी हबीब फैज़ल ने लिखी है।
View this post on Instagram
#Aashram is now 200M+ bhaktajan strong. Meher aapki, sahara aapka. Japnaam 🙏🏻 @prakashjproductions @iambobbydeol @iamroysanyal @aaditipohankar @darshankumaar @adhyayansuman @goenkaanupriya #TridhaChoudhury @sachinshroff1 @tushar.pandey @vikramkochhar @anurittakjha @rajeevsiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7 @navdeeptomargujjar_ #MXOriginalSeries #MXPlayer
A post shared by MX Player (@mxplayer) on Sep 17, 2020 at 3:49am PDT
इससे पहले आश्रम ने महज़ पांच दिनों में 100 मिलियन स्ट्रीम्स या व्यूज़ हासिल करने का कारनामा किया था। एमएक्स प्लेयर पर यह सीरीज़ मुफ़्त देखी जा सकती है, यानि सब्सक्रिप्शन का कोई ख़र्च नहीं है। सीरीज़ की लोकप्रियता की एक वजह यह भी है।
View this post on Instagram
100M bhakts and counting. Babaji ki sada hi jai! #Aashram @prakashjproductions @iambobbydeol @iamroysanyal @aaditipohankar @darshankumaar @adhyayansuman @goenkaanupriya #TridhaChoudhury @sachinshroff1 @tushar.pandey @vikramkochhar @anurittakjha @rajeevsiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7 @navdeeptomargujjar_ #MXOriginalSeries #MXPlayer
A post shared by MX Player (@mxplayer) on Sep 4, 2020 at 9:36am PDT
आश्रम की कहानी एक ढोंगी बाबा निराला के आश्रम के इर्द-गिर्द घूमती है। बाबा के भक्तों की एक विशाल फौज है, जो उन पर आंख बंद करके भरोसा करती है। बॉबी बाबा के रोल में हैं। दर्शन कुमार ने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो बाबा के आश्रम में निकले नरकंकालों और शवों की घटना की जांच कर रहा है। आश्रम के पहले सीज़न में 9 एपिसोड्स हैं।
बता दें कि इससे अलावा नेटफ्लिक्स पर बॉबी देओल की फ़िल्म क्लास ऑफ़ 83 रिलीज़ हुई थी, जिसको लेकर उनकी काफ़ी तारीफ़ हुई थी। फ़िल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यूज़ दिये थे। क्लास ऑफ़ 83 पीरियड फ़िल्म है, जिसमें बॉबी ने पुलिस अकादमी के डीन विजय सिंह का रोल निभाया था। मुंबई में अडरवर्ल्ड से निपटने के लिए कैसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफ़सरों की शुरुआत होती है, वो भी क्लास ऑफ़ 83 में दिखाया गया।