Move to Jagran APP

Independence Day Special: सिनेमाघरों को मिस कर रहे हैं तो इस वीकेंड में हाज़िर हैं ये फ़िल्में और वेब सीरीज़

Independence Day Special Movies and Series विद्युत जामवाल की यह फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानि 14 अगस्त को शाम 7.30 बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 11:34 AM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 07:42 AM (IST)
Independence Day Special: सिनेमाघरों को मिस कर रहे हैं तो इस वीकेंड में हाज़िर हैं ये फ़िल्में और वेब सीरीज़
Independence Day Special: सिनेमाघरों को मिस कर रहे हैं तो इस वीकेंड में हाज़िर हैं ये फ़िल्में और वेब सीरीज़

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में दर्शक स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने का अनुभव मिस कर रहे होंगे। अगर ऐसा है तो उनके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक से एक धमाकेदार कंटेंट मौजूद हैं। आइए, आपको बताते हैं कि 15 अगस्त वीकेंड में इस बार क्या नया आ रहा है।

loksabha election banner

गुंजन सक्सेना- जाह्नवी कपूर अभिनीत वायु सेना पायलट गुंजन सक्सेना की यह बायोपिक फ़िल्म इंडिपेंडेंस डे वीकेंड के लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी गयी है। फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी गुंजन के पिता के रोल में हैं। फ़िल्म की कहानी में कारगिल युद्ध की भी अहम भूमिका है। शरण शर्मा निर्देशित फ़िल्म में विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी अहम किरदारों में हैं।

ख़ुदा हाफ़िज़- विद्युत जामवाल की यह फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानि 14 अगस्त को शाम 7.30 बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म का निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। एक इमोशनल कहानी के साथ विद्युत का ज़बरदस्त एक्शन फ़िल्म की हाइलाइट है।

अभय 2- कुणाल खेमू अभिनीत सीरीज़ 14 अगस्त को ज़ी5 पर आ गयी है। इसे केन घोष ने डायरेक्ट किया है। यह एक क्राइम जॉनर की सीरीज़ है। इसके पहले सीज़न को भी लोगों ने काफ़ी पसंद किया था। कुणाल एक पुलिस अफ़सर के रोल में दिखेंगे।

डेंजरस- एमएक्स प्लेयर की इस फ़िल्म से बिपाशा बसु डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इस फ़िल्म में वो पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नज़र आएंगी। इस फ़िल्म को विक्रम भट्ट ने लिखा है और भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

द हिडन स्ट्राइक- शेमारू मी पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म द हिडन स्ट्राइक रिलीज़ हो रही है। 2016 में हुए उरी आतंकी हमले की कहानी पर स्टोरी आधारित हैं। इसमें दीप राज राणा, संजय सिंह, लखा लखविंदर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। इसका निर्देशन सौजाद इकबाल ख़ान ने किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.