Move to Jagran APP

Mirzapur 2 को न कोई सीरीज़, ना कोई फिल्म देगी टक्कर, अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी सोलो रिलीज़

Mirzapur 2 Release Date On Amazon prime Video लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों में लटके तालों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को काफी फायदा पहुंचाया है। लॉकडाइन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैक टू बैक हर तरह का कंटेंट रिलीज़ किया गया।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 02:26 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 02:26 PM (IST)
Photo Credit - Amazon prime Video Instagram Account

नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों में लटके तालों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को काफी फायदा पहुंचाया है। लॉकडाइन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैक टू बैक हर तरह का कंटेंट रिलीज़ किया गया। अब दर्शकों को इंतज़ार है ओटीटी की सबसे फेमस क्राइम सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीज़न यानी ‘मिर्जापुर 2’ का। सिरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

loksabha election banner

23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली इस सीरीज़ को सोलो रिलीज़ के साथ-साथ फेस्टिव रिलीज़ मिल रही है। जो बात ध्यान देने लायक है, वो ये है कि कई बड़ी फिल्में जो ऑनलाइन रिलीज के लिए निर्धारित की गई थीं, वो ‘मिर्जापुर 2’ की डेट पर पर रिलीज से दूरी बना रही हैं। क्योंकि एक ही दिन रिलीज़ होने से दर्शकों के प्यार बंट सकता है। ज़ाहिर है ‘मिर्जापुर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इसलिए कोई भी इनके साथ रिलीज़ करने की कोशिश नहीं करेगा। उस दिन को सिर्फ मिर्जापुर सीज़न 2 के लिए बुक कर दिया गया है।

अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी के गैंगस्टर ड्रामा मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 के नवंबर में रिलीज़ किया गया था, इस सीरीज़ ने दर्शकों के दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी की देखने वाले सीज़न 2 का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे। अब सीरीज़ के दूसरे सीज़न के रिलीज़ होने से पहले सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज़ बना हुआ है।

अमेज़न प्राइम वीडियो पर लगभग रोज़ ‘मिर्जापुर 2’ के नए पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं। वहीं इस सीज़न में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी और रशिका दुग्गल मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा विजय वर्मा, अमित स्याल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा और राजेश तैलेंग जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में हैं। इस सीरीज़ का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जो पुनीत कृष्णा द्वारा रचित है और गुरमीत सिंह व मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

They're back, but from this point, there's no looking back. ✊ #Mirzapur2 @yehhaimirzapur @excelmovies @alifazal9 @battatawada @faroutakhtar @ritesh_sid #PuneetKrishna @gurmmeetsingh @mihirbd @vineetkrishna01

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.