Move to Jagran APP

Mirzapur 2 की रिलीज़ से पहले 'कालीन भैया' ने खोला दिलचस्प राज़, बताया सीरीज ने सिखाई ये खास बात

Mirzapur सीरीज़ में कालीन भैया के का किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि अब उन्हें इसी नाम से पुकारा जाने लगा है। सीरीज़ का दूसरा सीज़न अगले शुक्रवार (23 अक्टूबर) को रिलीज़ हो रहा। पंकज ने इससे पहले एक दिलचस्प राज़ खोला है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 08:22 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 11:23 AM (IST)
Mirzapur 2 की रिलीज़ से पहले 'कालीन भैया' ने खोला दिलचस्प राज़, बताया सीरीज ने सिखाई ये खास बात
मिर्ज़ापुर 2 में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के रोल में हैं। (Photo- Instagram, Amazon Prime)

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर ने पंकज त्रिपाठी को जमकर शोहरत दिलायी। सीरीज़ में कालीन भैया के का किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि अब उन्हें इसी नाम से पुकारा जाने लगा है। सीरीज़ का दूसरा सीज़न शुक्रवार (23 अक्टूबर) को रिलीज़ हो रहा। पंकज ने इससे पहले एक दिलचस्प राज़ खोला है। पंकज ने बताया कि सीरीज़ करने के बाद उनकी बिज़नेस को लेकर समझ बेहतर हो गयी है। 

loksabha election banner

पंकज कहते हैं कि मेरे जैसा कलाकार बिज़नेस को नहीं समझता है, लेकिन कालीन भैया के किरदार ने मुझे बढ़ना और बिज़नेस को आगे बढ़ाना सिखाया। इसके लिए उनका शुक्रिया, जिसकी वजह से कुछ अहम बातें सीखने को मीलीं। पंकज ने बताया कि दूसरे सीज़न में उनका पसंदीदा डायलॉग है- जो आया है, वो जाएगा भी। बस, मर्ज़ी हमारी होगी। यह भगवद् गीता से प्रेरित है।

 

View this post on Instagram

@yehhaimirzapur @excelmovies @pankajtripathi @alifazal9 @divyenndu @battatawada @shriya.pilgaonkar @vikrantmassey87 @rasikadugal @harshita1210 @amit.sial @faroutakhtar @ritesh_sid #PuneetKrishna @gurmmeetsingh @mihirbd @vineetkrishna01 @rajeshtailang @sheeba.chadha @manurishichadha @anangsha

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न का इतज़ार इसके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। पहले सीज़न की घटनाओं ने दूसरे सीज़न को लेकर उत्सुकता चरम पर है। पहले सीज़न के आख़िरी एपिसोड में दिखाया गया था कि कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी के बेटे मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) ने गुड्डू के छोटे भाई बब्लू और उसकी पत्नी स्वीटी गुप्ता को मार दिया था और गुड्डू को ज़ख़्मी हालत में छोड़ दिया था, जिसे स्वीटी की बहन गोलू बचाकर ले जाती है। यानि गुड्डू के सामने ख़ुद को बचाने का एक ही रास्ता है कि वो खुलकर मारे।

दूसरे सीज़न में पंकज के अलावा अली फ़ज़ल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और हर्षिता शेखर गौड़ के अलावा अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि और राजेश तैलंग अपने पुराने किरदारों में दिखेंगे, वहीं कुछ नये चेहरे भी नज़र आएंगे, जिनमें विजय वर्मा, प्रियांशु पेनयुली और ईशा तलवार शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

if mirzapur intro had an album cover🎤🤠 #MirzapurOnPrime

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

मिर्ज़ापुर 2 को गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने डायरेक्ट किया है। इसके निर्माता फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी हैं। पहला सीज़न 16 नवम्बर 2018 को स्ट्रीम किया गया था, जो काफ़ी सफल रहा था और इस वेब सीरीज़ ने समय के साथ एक कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है। (Inputs- IANS)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.