Move to Jagran APP

जानें- नेटफ्लिक्स की उस वेब सीरीज़ के बारे में, जिसका जादू बॉलीवुड सेलेब्स के सर चढ़कर बोल रहा

आयुष्मान खुराना ने बेला चाओ का गाना बजाते हुए प्रोफेसर जैसा किरदार निभाने की इच्छा जताई। वहीं कार्तिक आर्यन का प्रोफेसर लुक भी खूब वायरल हो रहा है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Sun, 19 Apr 2020 06:11 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 08:22 AM (IST)
जानें- नेटफ्लिक्स की उस वेब सीरीज़ के बारे में, जिसका जादू बॉलीवुड सेलेब्स के सर चढ़कर बोल रहा
जानें- नेटफ्लिक्स की उस वेब सीरीज़ के बारे में, जिसका जादू बॉलीवुड सेलेब्स के सर चढ़कर बोल रहा

नई दिल्ली,जेएनएन। Coronavirus (कोरोना वायरस) लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी घर पर हैं। इस बीच उन पर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'मनी हाइस्ट' का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। हम यह बात ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने बेला चाओ का गाना बजाते हुए प्रोफेसर जैसा किरदार निभाने की इच्छा जताई। वहीं, कार्तिक आर्यन का प्रोफेसर लुक भी खूब वायरल हो रहा है। ऐसे में हम आपको इस वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं, जो इस वक्त चर्चा में है। 

loksabha election banner

स्पेनिश वेब सीरीज़ है मनी हाइस्ट 

मनी हाइस्च कोई इंग्लिश वेब सीरीज़ नहीं है। यह एक स्पेनिश वेब सीरीज़ है, जिसका स्पेनिश नाम है 'La casa de papel'। इस शब्द का हिंदी मतलब हुआ, वह घर जहां पेपर छपता है। इंग्लिश में कहे, तो हॉउस ऑफ़ पेपर। इसका निर्माण नेटफ्लिक्स के लिए नहीं हुआ था। पहले इसका निर्माण स्पेनिश टेलीविजन चैनल के लिए किया गया। यह एक ऐसा प्रयास था, जो इससे पहले स्पेनिश टेलीविजन पर नहीं हुआ था। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई एक डॉक्यूमेंट्री में यह बताया गया कि शुरुआत में इसे सफलता मिली। लेकिन उसके बाद ग्राफ गिरने लगा। दूसरे सीज़न में यह सीरीज़ बिलकुल छा गई। इसको असली सफलता तब मिली, जब इसे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया। नेटफ्लिक्स पर इसके एपिसोड्स टाइमिंग को कम किया गया। 

कौन है प्रोफेसर

मनी हाइस्ट की कहानी एक प्रोफेसर के इर्द गिर्द बुनी गई है। एक पढ़ा लिखा इंसान राज्य के खिलाफ विरोध के लिए लूट को अंजाम देता है। यह एक सिद्धांतवादी लूटेरा है। यह किरदार पूरी दुनिया में खूब फेमस हुआ। इस किरदार को एक्टर  Álvaro Morte निभाते हैं। ख़बरों के मुताबिक, इस सीरीज़ की कॉस्टिंग में दो महीने से ज्यादा समय लगा था। ऐसे में प्रोफेसर का किरदार पहले दूसरे फेमस स्पेनिश एक्टर को ऑफ़र किया गया था। लेकिन वह अपनी फ़िल्मों में व्यस्त थे। इसके बाद कम टीवी एक्सप्रीरियंस रखने वाले  Álvaro को मौका दिया गया।  

क्या है बेला चाओ 

इस वेब सीरीज़ का गाना बेला चाओ भी पूरी दुनिया में फेमस हुआ। भारत में भी कई विरोध प्रदर्शन के दौरान इसका इस्तेमाल हुआ। दरअसल, यह ओरिजिनल नेटफ्लिक्स का गाना नहीं है। यह एक इटली का लोकगीत है। 19वीं सदी इटली में ख़ूब फेमस हुआ। खेत में काम करती महिलााएं इस गाने को गाती थी। बाद में 1943 से 1945 के बीच इटली के गृह युद्ध के दौरान इस गाने में कुछ बदलाव किया गया और यह क्रांति का गाना बन गया। इसका इस्तेमाल विरोध में किया जाने लगा। इसके बाद इस गाने के कई वर्ज़न आए। हालांकि, साल 2017 में यह पूरी दुनिया में फेमस हो गया, जब मनी हाइस्ट में इसकी वापसी हुई। 

 

View this post on Instagram

Kaise shave kar dun yaar ? Yeh bhi  kam nahi hai 🤓

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

 

View this post on Instagram

I want to be the professor. That’s why I’m wearing similar glasses and playing Bella Ciao. I want to put this out in the universe. Hello reverent filmmakers, are you listening? Please! I’m dying to do something like this. I’m itching to go on sets and work, like each and every human on this planet. We all want to go out and work. But patience is a virtue they say. Till then Bella Ciao. 🎹 #MoneyHeist

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.