Move to Jagran APP

Hello Charlie Trailer: अमेज़न प्राइम की फ़िल्म में गोरिल्ला टोटो के साथ आदर जैन की मज़ेदार जुगलबंदी, देखें ट्रेलर

हैलो चार्ली का निर्माण फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है और निर्देशन पंकज सारस्वत का है। आदर ने 2017 में क़ैदी बैंड से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। लगभग चार साल बाद आदर हैलो चार्ली से वापसी कर रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 01:44 PM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 08:56 PM (IST)
Hello Charlie Trailer: अमेज़न प्राइम की फ़िल्म में गोरिल्ला टोटो के साथ आदर जैन की मज़ेदार जुगलबंदी, देखें ट्रेलर
Aadar Jain on Hello Charlie poster. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेज़न प्राइम वीडियो की फ़िल्म हैलो चार्ली का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया। फ़िल्म में रणबीर कपूर के कज़िन आदर जैन लीड रोल में हैं। आदर का यह डिजिटल डेब्यू है। हैलो चार्ली एडवेंचर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें आदर के साथ गोरिल्ला टोटो मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म में एलनाज़ नौरोजी, जैकी श्रॉफ और रघुबीर यादव भी अहम किरदारों में दिखेंगे, जबकि एक्ट्रेस श्लोका पंडित इस फ़िल्म से डेब्यू कर रही हैं। 

loksabha election banner

ट्रेलर की शुरुआत एक प्लेन क्रैश से होती है, जो गोरिल्ला टोटो को लेकर जा रहा है। प्लेन क्रैश के बाद टोटो आज़ाद होकर भाग जाता है। जैकी श्रॉफ की एंट्री बैंक डिफॉल्टर बिज़नेसमैन एमडी मकवाना के रूप में होती है, जो विदेश भागने की फिराक में है। वहीं, आदर जैन बने चिराग रस्तोगी यानी चार्ली मुंबई पहुंचते हैं। एलनाज़, जैकी को गोरिल्ला सूट पहनाकर विदेश भेजने की योजना बनाती हैं और उन्हें डिलीवर करने की ज़िम्मेदारी चार्ली को मिलती है। ट्रेलर में इन्हीं सिचुएंस को एक्सप्लोर किया गया है। 

हैलो चार्ली का निर्माण फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है और निर्देशन पंकज सारस्वत का है। आदर ने 2017 में क़ैदी बैंड से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। लगभग चार साल बाद आदर हैलो चार्ली से वापसी कर रहे हैं। अपनी फ़िल्म को लेकर उत्साहित आदर ने कहा- हमने यह फ़िल्म पूरे दिल से और ईमानदारी के साथ बनाई है। उम्मीद है कि फ़िल्म दर्शकों को पसंद आएगी।''

 हैलो चार्ली 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। जैकी श्रॉफ ने कहा, “किसी भी कॉमेडी फ़िल्म में काम करते हुए हमेशा बहुत मजा आता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इस जॉनर की फिल्में करना आसान काम नहीं है। इतनी मुश्किल फ़िल्म को इतनी आसानी से बनाने का श्रेय निर्देशक और उनके तकनीशियनों की शानदार टीम को जाता है।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.