Move to Jagran APP

'मिर्ज़ापुर' और 'रंगबाज़' की कतार में खड़ी 'भौकाल', इन पांच वजहों से देख सकते हैं आप

Bhaukal On Mx Player वेब सीरीज़ आईपीएस नवनीत सिकेरा की असली ज़िंदगी पर आधारित है। इस वेब सीरीज़ में देखने के लिए काफी कुछ है। आप इन पांच वजहों से देख सकते हैं...

By Rajat SinghEdited By: Published: Mon, 16 Mar 2020 07:50 AM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 10:39 AM (IST)
'मिर्ज़ापुर' और 'रंगबाज़' की कतार में खड़ी 'भौकाल', इन पांच वजहों से देख सकते हैं आप
'मिर्ज़ापुर' और 'रंगबाज़' की कतार में खड़ी 'भौकाल', इन पांच वजहों से देख सकते हैं आप

नई दिल्ली, जेएनएन।  Bhaukal On Mx Player: ओटीटी के दौर में हम अक्सर स्ट्रीम प्लेटफॉर्म पर बन रही सीरीज़ पर नज़र बनाए रखते हैं। ऐसी ही एक वेब सीरीज़ 'भौकाल' इस वक्त चर्चा में है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की गई है। यह वेब सीरीज़ आईपीएस नवनीत सिकेरा की असली ज़िंदगी पर आधारित है। इस वेब सीरीज़ में देखने के लिए काफी कुछ है। आप इन पांच वजहों से देख सकते हैं...

loksabha election banner

1. आईपीएस नवनीत सिकेरा की कहानी- आईपीएस नवनीत सिकेरा की कहानी ही इतनी रोचक है, जिस वजह इसे देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत नवनीत अबतक 50 से अधिक एंकाउंटर कर चुके हैं। इस सीरीज़ में उनके इंजीनियर बनने से लेकर पुलिस बनने तक की कहानी दिखाई गई है।

2. थ्रिलर- असल कहानी को पर्दे पर उतारना उतना आसान नहीं होता है। निर्देशक जतिन सतीश ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि फ़िल्म में रोमांच बरकरार रहे। 25 मिनट के 10 एपिसोड में पूरी कहानी दिखाई गई है। हर एपिसोड में इस बात का ख्याल रखा गया है कि दर्शक अगला एपिसोड देखें। 

3. एक्टिंग- टीवी सीरियल में शिव का किरदार निभा चुके मोहित रैना, इस सीरीज़ में नवनीत सिकेरा का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की है। इसके अलावा 'गुलाल' फेम अभिमन्यु सिंह भी शौकीन के किरदार काफी सही लगते हैं। छोटे किरदार निभाने वाले एक्टर्स ने काफी सही काम किया है। 

इसे भी पढ़ें- Coronavirus के डर के बीच WHO डायरेक्टर जनरल ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को दिया ये चैलेंज

4. रियलिस्टिक- कहानी आपको थोड़ी ऊपर-नीचे लग सकती है, लेकिन बैकग्राउंड नहीं। सीरीज़ आपको इस बात कभी ख्याल नहीं आता है, कि कहानी मुजफ़्फरनगर से बाहर फ़िल्माई जा रही हो। भाषा और रंग का पूरा ख्याल रखा गया है। 

5. शॉर्ट एंड क्रिस्प-  सीरीज़ भले सच्ची घटना पर फ़िल्माया गया हो, लेकिन यह मुजफ्फ़रनगर में ही बेस्ड रहती है। छोटी सी वेब सीरीज़ है। ऐसे आप इसे बिंज वॉच कर सकते हैं। क्राइम, थ्रिलर के साथ फ़िल्म के संवाद भी दर्शकों काफी पसंद आ रहे हैं। हालांकि, इसें काफी अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.