Move to Jagran APP

Aashram 2 Controversy: करणी सेना के विरोध पर निर्देशक प्रकाश झा ने दिया ये जवाब, पढ़ें बयान

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और बॉबी देओल स्टारर वेबसीरीज ‘आश्रम’ का पहला सीजन काफी सक्सेफुल रहा था। दर्शकों ने वेबसीरीज़ को काफी पसंद किया। अब जल्द ही सीरीज़ का दूसरा पार्ट ‘आश्रम 2’ रिलीज़ किया जाना है। जिसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 12:40 PM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 12:40 PM (IST)
Aashram 2 Controversy: करणी सेना के विरोध पर निर्देशक प्रकाश झा ने दिया ये जवाब, पढ़ें बयान
Photo credit : Prakash Jha Instagram Account

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और बॉबी देओल स्टारर वेबसीरीज ‘आश्रम’ का पहला सीजन काफी सक्सेफुल रहा था। दर्शकों ने वेबसीरीज़ को काफी पसंद किया। अब जल्द ही सीरीज़ का दूसरा पार्ट ‘आश्रम 2’ रिलीज़ किया जाना है। जिसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। पहले सीज़न की सक्सेस के बाद दर्शकों को अब इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार है, लेकिन उससे पहले प्रकाश झा की ‘आश्रम 2’ के सामने एक मुसीबत आ गई है।

loksabha election banner

करणी सेना ने वेब सीरीज़ पर आपत्ति जताते हुए इसके रिलीज़ पर रोक की मांग की है। ‘आश्रम’ को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए करणी सेना ने प्रकाश झा के नाम लीगल नोटिस भी भेजा है। जिसका अब प्रकाश झा ने जवाब दिया है, हालांकि निर्देशक ने लीगल तरीके से जवाब नहीं दिया है, लेकिन एक स्टेटमेंट जारी कर ये बता दिया है कि उन्हें करणी सेना की अपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता।

स्पॉटब्वॉय से बातचीत में प्रकाश झा ने कहा, ‘मैं उनकी मांग पर निर्णय लेने वाला कौन होता हूं? सीरीज़ के पहले सीज़न को 400 मिलियन व्यूज़ मिले। मुझे लगता है कोई भी फैसला लेने के लिए दर्शक सबसे बेस्ट होते हैं। तो क्या हमें ये भी उनपर नहीं छोड़े देना चाहिए’। आपको बता दें कि करणी सेना का आरोप है कि इस सीरीज़ के जरिए हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं।

स्टार कास्ट और रिलीज़ डेट

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ 'आश्रम 2' को 11 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसका निर्देशन अपहरण, आरक्षण और गंगाजल जैसी फ़िल्म बनाने वाले प्रकाश झा ने किया है। बॉबी देओल बाबा की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा चंदन राय सान्याल, आदिति पोहंकर, तुषार पांडेय, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, विक्रम कोचर और अनील रस्तोगी जैसे एक्टर अहम भूमिका में हैं। हालांकि, रिलीज़ से पहले वेब सीरीज़ को सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यह धर्मविशेष की आस्था को ठेस पहुंचा रही है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Rakshak ya Bhakshak? Paavan ya Paapi? Kya hai Kashipur waale Baba Nirala ka asli roop? Hoga khulasa 11-11-2020 ko, #AashramChapter2 mein! @prakashjproductions @iambobbydeol @iamroysanyal @aaditipohankar @darshankumaar @adhyayansuman @goenkaanupriya tridhac @sachinshroff1 @tushar.pandey @vikramkochhar @anurittakjha #RajeevSiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7 @navdeeptomargujjar_ #Aashram

A post shared by Prakash Jha | Film director (@prakashjhaits) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.