नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर कई खबरें आ रही हैं। यह लगभग तय हो चुका है कि दिशा वकानी अब शो में वापस नहीं करेंगी। मेकर्स भी इस बात पर मुहर लगा चुके हैं और शो के लिए नई दयाबेन का चुनाव किया जा रहा है। इस बीच दिलीप जोशी यानी शो के जेठालाल का एक चौंकाना वाला बयान सामने आया है और वो पुरानी दया बेन को शो में लाना चाहते हैं। हालांकि मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्ट्रेस विभूति शर्मा को अप्रोच किया है।
जेठालाल ने अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में दो साल पहले दिशा वकानी ने जब टीम को बताया था कि वह मेटरनिटी लीव पर जा रही हैं तो पूरी टीम और क्रू मेंबर्स थोड़े टेंशन में आ गए थे। इस सोच में पड़ गए थे कि बिना दया के कैरेक्टर के शो कैसे चलेगा। जेठालाल और दया का किरदार शो के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा नहीं है कि किसी कलाकार को बदला नहीं जा सकता है और ऐसा पहले भी हो चुका है।
दयाबेन को लेकर जेठालाल ने यह भी कहा कि दिशा इस किरदार के रूप में 10 साल से काम कर रही थीं, जो कि कम समय नहीं है. मैं यह बात समझता हूं कि जब एक महिला मां बन जाती है तो उनकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं, लेकिन आखिरकार वो एक कलाकार हैं। एक कलाकार सेट से ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह सकता है और इसलिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि दिशा जल्द ही शो में वापसी करना चाहेंगी। उन्होंने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है और यह बर्बाद नहीं होनी चाहिए।
View this post on Instagram
#repost
A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on Jul 6, 2019 at 11:44pm PDT
तय है विभूति शर्मा का नाम
लंबे समय से दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन चल रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब सेट के सूत्र के माध्यम से पता चला है कि दयाबेन के रोल में विभूति शर्मा नजर आ सकती हैं। विभूति का मॉक शूट भी करा लिया गया है जिसमें वो दिशा वकानी जैसी ही लग रही थीं। हालांकि विभूति ने अभी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है क्योंकि शो के प्रोड्यूसर मोदी दयाबेन के रोल के लिए कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।
View this post on Instagram
Remember this episode?????
A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on May 28, 2019 at 8:59am PDT
इसलिए चली गईं पुरानी दयाबेन
दयाबेन ने साल 2017 में एक बेटी को जन्म दिया था उससे पहले ही वो अपनी मैटरिनिटी लीव पर चली गई थीं। उसके बाद शो में वापसी के लिए दिशा अपने कांट्रैक्ट में कुछ टर्म और कंडिशन जोड़ना चाहती थीं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी इसके लिए तैयार नहीं हुए और दिशा वकानी ने अपनी मांग में कमी से इनकार कर दिया।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।