Move to Jagran APP

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कलाकारों के जानिए पहले शो के बारे में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लोकप्रिय शो हैl दिलीप जोशी शो में जेठालाल की भूमिका निभाते हैंl जेठालाल चंपकलाल गड़ा उर्फ दिलीप जोशी का पहला टीवी शो कभी ये कभी वो थाl यह शो 1994 में आया थाl यह शो काफी लोकप्रियता हुआ थाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 18 Jul 2021 05:44 PM (IST)Updated: Sun, 18 Jul 2021 05:44 PM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कलाकारों के जानिए पहले शो के बारे में
दिलीप जोशी ने टीवी के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लोकप्रिय शो हैl यह गोकुलधाम निवासियों के रोजमर्रा की कहानियों को मजेदार अंदाज में प्रस्तुत करती हैl इसके चलते टीआरपी मैं यह शो काफी अग्रणी रहता हैl यशो 2008 से टीवी पर चल रहा हैl इस शो के माध्यम से कई कलाकारों ने अपने करियर को ऊंचाई दी है लेकिन कई कलाकारों का यह डेब्यू शो नहीं रहा हैl

prime article banner

दिलीप जोशी शो में जेठालाल की भूमिका निभाते हैंl जेठालाल चंपकलाल गड़ा उर्फ दिलीप जोशी का पहला टीवी शो 'कभी ये, कभी वो' थाl यह शो 1994 में आया थाl यह शो काफी लोकप्रियता हुआ थाl दिलीप जोशी ने टीवी के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया हैl इनमें मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में शामिल हैंl

 

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी

जेठालाल की पहली पसंद और मिसेज बबीता अय्यर उर्फ मुनमुन दत्ता का टेलीविजन डेब्यू 2004 में हुआ हैl वह 'हम सब भारती' में नजर आई थीl दिलीप जोशी भी इस शो का हिस्सा थेl मुनमुन दत्ता ने भी कई फिल्मों में काम किया हैl

शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता

 

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

जेठालाल के खास दोस्त और शो में लेखक की भूमिका निभाने वाले तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा ने कॉमेडी सर्कस में बतौर प्रतियोगी टेलीविजन पर डेब्यू किया थाl यह शो 2007 में आया थाl

 

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

दिशा वकानी उर्फ दयाबेन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया भाभी की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी का टेलीविजन डेब्यू 2002 में हुआ थाl वह लोकप्रिय शो खिचड़ी में नजर आई थीl इसके अलावा वह आहट में भी नजर आई थीl दिशा ने भी कई गुजराती फिल्मों में काम किया हैl

राज अनादकट उर्फ टप्पू

टप्पू सेना के बिना गोकुलधाम सुना लगता हैl टप्पू की भूमिका राजा अनादकट निभाते हैl उन्होंने 2016 में 'एक रिश्ता साझेदारी का' के माध्यम से काम करना शुरू कियाl इसके बाद उन्होंने भाव्या गांधी की भूमिका निभाने वाले टप्पू को रिप्लेस कियाl

 

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

श्याम पाठक उर्फ पोपटलाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तूफान एक्सप्रेस में काम करने वाले जनरलिस्ट पत्रकार पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक का टेलीविजन डेब्यू 2008 में हुआ हैl वह शो जेसूबेन जयंतीलाल जोशी की ज्वाइंट फैमिली में भी नजर आए थेl

अमित भट्ट उर्फ बापूजी

जेठालाल के पिताजी चंपकलाल गड़ा उर्फ अमित भट्ट ने टेलीविजन पर कई शो में काम किया हैl उन्होंने 2002 में खिचड़ी शो से डेब्यू किया थाl वह एफआईआर में भी नजर आए थेl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.