Surbhi Tiwari Domestic Violence: सुरभि तिवारी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, मारपीट का लगाया आरोप
Surbhi Tiwari Domestic Violence सुरभि तिवारी टीवी कलाकार हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl अब उन्होंने जानकारी दी है कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हो गई है और उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Surbhi Tiwari Divorce: टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने पति प्रवीण कुमार सिन्हा और उनके परिवार वालों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह तलाक लेने का विचार कर रही हैl सुरभि तिवारी ने दिल्ली में रहने वाले पायलट और व्यापारी प्रवीण कुमार सिन्हा से 2019 में शादी की हैl अब दोनों की शादी खटाई में पड़ गई है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया हैl
सुरभि तिवारी को पिछली बार एक रिश्ता साझेदारी का में देखा गया थाl अब उन्होंने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई हैl सुरभि ने 1997 में घर जमाई से टेलीविजन डेब्यू किया थाl इसके बाद वह श्री गणेश, शिकवा, शगुन, हरी मिर्ची लाल मिर्ची, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, दो दिल बंधे एक डोरी से और हम आपके घर में रहते हैं जैसे टेलीविजन शो में काम किया हैl
सुरभि तिवारी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, 'शादी के बाद ही परिस्थितियां बदल गईl प्रवीण परिवार आगे नहीं बढ़ाना चाहता थाl प्रवीण पहले मुंबई आना चाहता था लेकिन हालांकि बाद में उन्होंने इससे मना कर दियाl मैं एक्टिंग करते रहना चाहती थी लेकिन मैं डेली शो नहीं कर पा रही थीl मैं उनके साथ रह रही थीl इसके चलते मैं वित्तीय तौर पर उनपर निर्भर हो गई थीl मैं अपना परिवार बढ़ाना चाहती थी लेकिन वह इसे लेकर तैयार नहीं थेl'
सुरभि तिवारी ने आगे कहा, 'मैंने इसके बाद प्रवीण, उनकी मां और बहन के खिलाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने मुझे डराया और धमकाया भी हैl उन्होंने मेरे स्त्रीधन भी वापस नहीं किया हैl मुझे अभी तक कुछ भी वापस नहीं मिला हैl जब मैंने प्रवीण से तलाक लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि वह मुझे तलाक नहीं देंगेl इसके चलते अब मैं कानून का सहारा ले रही हूंl'
Edited By Rupesh Kumar