Move to Jagran APP

Ramayan के 'लक्ष्मण' का सोशल मीडिया में ज़बर्दस्त क्रेज़, फैन बोली- आपसे प्यार हो गया

Sunil Lahri Craze लक्ष्मण बने सुनील लहरी की दीवानगी का आलम तो अलग ही है। उनके इंस्टाग्राम वीडियो पर मिले कमेंट से उनके लिए क्रेज़ीनेस का पता चल रहा है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 07:43 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2020 08:20 PM (IST)
Ramayan के 'लक्ष्मण' का सोशल मीडिया में ज़बर्दस्त क्रेज़, फैन बोली- आपसे प्यार हो गया
Ramayan के 'लक्ष्मण' का सोशल मीडिया में ज़बर्दस्त क्रेज़, फैन बोली- आपसे प्यार हो गया

नई दिल्ली, जेएनएन। डीडी नेशनल पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण पूरा हो चुका है और आज कल उत्तर रामायण प्रसारित की जा रही है। रामायण के पुन: प्रसारण ने इसके कलाकारों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया। ख़ासकर, राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया की फैन फॉलोइंग में अब सोशल मीडिया वाली जेनरेशन भी शामिल हो गयी है।

loksabha election banner

लक्ष्मण बने सुनील लहरी की दीवानगी का आलम तो अलग ही है। उनके इंस्टाग्राम वीडियो पर मिले कमेंट से उनके लिए क्रेज़ीनेस का पता चल रहा है। रामायण का प्रसारण पूरा होने के बाद सुनील लहरी ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा- आपने मुझे इतना प्यार दिया, जिसका वर्णन में शब्दों में नहीं कर सकता।

सुनील आगे लिखते हैं- आपके प्यार ने मुझे बहुत प्रोत्साहन दिया है। इतना प्रोत्साहित किया है कि आगे जब भी कोई काम करूंगा, आपके प्यार को ध्यान में रखकर अच्छा काम करने की कोशिश करूंगा। आपका प्यार फिर पाने की कोशिश करूंगा। इसके लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद देता हूं।

 

View this post on Instagram

Thanking all the followers for watching me in ramayan appreciating and loving my work🙏🏼

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

सुनील के इस वीडियो पर भी फैंस ने प्यार का बरसात कर दी। एक महिला यूज़र ने तो कमेंट्स की झड़ी लगा दी। उसने लिखा- इंडिया की लड़कियां क्रश मान चुकी हैं आपको। आप मेरे क्रश हैं। सर, मैं आपके बहुत प्यार करती हूं। प्यार हो गया है आपसे। वहीं कई फैंस ने सुनील लहरी को स्क्रीन पर दोबारा देखने की इच्छा ज़ाहिर की। 

सोशल मीडिया के ज़रिए सुनील लहरी को मिले इस प्यार ने उन्हें भी भावुक कर दिया है। सुनील लगातार इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहे और अपनी पुरानी यादें ताज़ा करते रहे। सुनील ने खुलासा किया कि उन्होंने अपना करियर स्मिता पाटिल के साथ नक्सलाइट फ़िल्म से शुरू किया था, जिसे केए अब्बास जैसे दिग्गज फ़िल्ममेकर ने लिखा था।  

 

View this post on Instagram

Sharing old memory with all my friends and followers, I was lucky to work in very first film Naxalite with most talented & beautiful actress late Ms Smita Patil and another very renowned & talented filmmaker writer late Mr k. A. Abbas at my late teenage age

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

सुनील, वेटरन एक्टर स्वर्गीय विनोद खन्ना के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने एक फ़िल्म में उनके बेटे का रोल निभाया था। 

 

View this post on Instagram

Sharing dream memory with my fans.... I was lucky to work with super star Vinod Khanna as my father

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाले सुनील लहरी की पढ़ाई-लिखाई भोपाल में हुई थी, जिसके बाद वो मुंबई आ गये। यहां उन्होंने विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.