नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सेलेब डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 अपनी शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। ये शो अब डांस शो कम बल्कि कोई रियलिटी शो लगने लगा है। शो में कभी कंटेस्टेंट को चोट लगने के कारण तो कभी जजों से बहस करने के कारण कुछ ना कुछ नया देखने मिलता रहता है। अब खबर आई है कि शो की एक जोड़ी ने अचानक ही मंच पर शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है, ये कोई और नहीं बल्कि प्रिंस और यूविका हैं।
हाल ही में स्टार प्लस के ऑफीशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सभी जोड़ीयां बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही हैं। इसी बीच प्रिंस नरुला माइक पर कह रहे हैं कि हमें माफ करिए मगर हम ये शो आगे कंटीन्यू नहीं कर पाएंग। प्रिंस नरुला की ये बात सुनकर जज रवीना टंडन और अहमद खान के साथ साथ बाकी दर्शक भी हैरान रह गए थे। इसके बाद दिखाया गया है कि दोनों मंच छोड़कर जाने लगते हैं। शो में होस्ट मनीष पॉल दोनों को रोकने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन प्रिंस यूविका सीधे नीचे उतर जाते हं।
View this post on Instagram
With the Jodis making their way to the quarterfinals, #PriVika delivers a shocker on our Nach Manch. Click to know what it is. #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm on StarPlus and Hotstar: http://bit.ly/NachBaliye9 @khan_ahmedasas @officialraveenatandon @manieshpaul @sarya12 @alammakkar @princenarula @yuvikachaudhary @vishalsingh713 @madhurimatuli @anitahassanandani @rohitreddygoa @shantanu.maheshwari @nityaami.shirke
A post shared by StarPlus (@starplus) on Oct 16, 2019 at 5:05am PDT
प्रिंस नरूला और यूविका के पास इस बेहतरीन शो को छेड़न के पीछे क्या कारण है, ये तो बाद में पता चलने वाला है। नच बलिए के क्वार्टर फिनाले अब नज़दीक आ गए हैं, जिसके चलते सभी जोड़ियां अपनी-अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 13 Day 17 Written Updates: टॉय फैक्ट्री टास्क हुआ रद्द, बिग बॉस ने की सभी कंटेस्टेंट की कड़ी निंदा
आपको बताते चलें कि प्रिंस नरूला और यूविका चौधरी की जोड़ी को जजों और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से प्रविका ने कई लोगों को अपना दीवाना बना दिया था मगर अब लगता है कि उनके फैंस को तेज़ झटका लगने वाला है। अब इस जोड़ी का इस तरह घोषणा करना क्या वाकई एक सच है या ये एक प्रेंक मात्र है ये तो देखऩे के बाद ही पता चल सकेगा।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।