Move to Jagran APP

Naagin 4 की ये एक्ट्रेस लॉकडाउन के चलते जूझ रहीं हैं वित्तीय कठिनाइयों से, की इस बात की प्रार्थना

Sayantani Ghosh facing financial difficulties सयंतनी ने कहा कि ईएमआई रद्द कर दी गई है लेकिन सभी को अपने घर चलाने की जरूरत हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 09 May 2020 05:14 PM (IST)Updated: Sat, 09 May 2020 06:03 PM (IST)
Naagin 4 की ये एक्ट्रेस लॉकडाउन के चलते जूझ रहीं हैं वित्तीय कठिनाइयों से, की इस बात की प्रार्थना
Naagin 4 की ये एक्ट्रेस लॉकडाउन के चलते जूझ रहीं हैं वित्तीय कठिनाइयों से, की इस बात की प्रार्थना

नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी एक्ट्रेस सयंतनी घोष लॉकडाउन के चलते वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रही हैंl उन्होंने इस बारे में खुल कर बात की हैंl टीवी एक्ट्रेस सयंतनी घोष ने कहा है कि कोविद -19 महामारी के चलते सभी प्रकार के शूट बंद हो गए हैंl इसके चलते सभी को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

loksabha election banner

सयंतनी ने कहा कि ईएमआई रद्द कर दी गई है लेकिन सभी को अपने घर चलाने की जरूरत है और कई नियमित खर्च हैं जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता है।

 

View this post on Instagram

Guys this is a great way to connect personally ,as in virtually personally ... so looking forward to meeting all u lovely ppl !!!!♥️............... if u want me wish u or your loved ones all you have to do it log on to @simsim.shopping and find me there and mention ur wish ...and it shall be done ...go directly to the link https://bit.ly/RUBSG01 and summon me and I shall be there 🌸♥️ #simsim #simsimshopping #rubaru #khushionserubaru

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609) on

सयंतनी ने एक साक्षात्कार में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'संकट ऐसा है कि वे पेमेंट देने से इनकार नहीं कर रहे हैं लेकिन वे भुगतान कैसे करेंगे। कार्यालय भी बंद हैं। हम सभी असुविधा का सामना कर रहे हैं। मेरे मामले में भी पेमेंट अटका हुआ है। मेरे पास मेरा खर्च है। मेरे पास मेरे घर की और कार की ईएमआई है। हालांकि सरकार ने इसमें ढील दी है कि 2-3 महीने के लिए इसे टाल दिया जाएगा लेकिन मुझे अपने घर को भी चलाना हैं। यह हमारे लिए असुविधा पैदा करने लगा है। मेरा दिल उन लोगों की बात सुनकर बैठ जाता है जो दिहाड़ी मजदूर हैंl हम एक्टर हैं, जो अभी बेहतर स्थिति में हैं। यह हर किसी के लिए एक कठिन समय है।'

 

View this post on Instagram

"Like the moon, I have learned to be beautiful in darkness ".........🌸............................... . . . . . . #innerpeace #innerbeauty #innerstrength #strengthofawoman #love #peace #peaceofmind #happiness #sundayfunday #sunday #sundayvibes #dream #quarantine #quarantinelife #stayhome #staysafe #stayathome #stayhappy #instagood #instagram #instadaily #instalive #instalove #instalike #sayantanighosh #sayantani #instalife #actor #performer #thoughtoftheday 🌿.............................................................. pic by @ii_rick_ii

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609) on

सयंतनी ने एक बार फिर काम शुरू होने पर क्रू की सुरक्षा पर संदेह व्यक्त किया। वह कहती है, 'इकॉनमी अब हमारी परीक्षा ले रही है। हम सब घर पर हैं। काम पर वापस जाने की जरूरत है। हम फिर से काम करने का लक्ष्य बना रहे हैं लेकिन यह कागज पर ठीक लगता है लेकिन व्यावहारिक स्तर पर किसी को यह देखने की जरूरत है कि कितना किया जा सकता है। सभी की सुरक्षा शामिल है यहां तक कि अगर आप लोगों की संख्या को सीमित करते हैं, तब भी एक शूट में कुछ लोगों की संख्या होगी ही। ऐसे समय में सोशल डिस्टेंसिंग एक चुनौती बनने जा रही है। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि एक्टर्स को शूटिंग के बाद घर वापस जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जोखिम हो सकता है। सेट से शूट करने में जोखिम बढ़ेगा। बहुत सारे परिवर्तन शामिल है। लेकिन व्यावहारिक रूप से मुझे नहीं पता कि जब हम वास्तव में शूटिंग फिर से शुरू करने जा रहे हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.