Move to Jagran APP

'बेहद 2' के बाद एक और टीवी शो हुआ बंद, मेकर ने कहा-'ये कोविड-19 मौत है'

इस सीरियल के बंद होने की ख़बर इसके मेकर महेश पांडे ने खुद सोशल मीडिया की जरिए दी। उन्होंने शो के ऑफ़ एयर होने पर एक लंबी-सी पोस्ट लिखी।

By Rajat SinghEdited By: Published: Thu, 04 Jun 2020 05:05 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 08:50 AM (IST)
'बेहद 2' के बाद एक और टीवी शो हुआ बंद, मेकर ने कहा-'ये कोविड-19 मौत है'
'बेहद 2' के बाद एक और टीवी शो हुआ बंद, मेकर ने कहा-'ये कोविड-19 मौत है'

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के मामले भी इस वक्त देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा उसका असर अब आर्थिक क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। टीवी इंडस्ट्री को इसकी वजह से काफी बड़ा झटका लगा है। एक बाद एक कई टीवी शोज़ की बंद होने की ख़बर सामने आ रही हैं। अब सोशल ड्रामा सीरीज़ विद्या अब बंद होने जा रहा है। सीरियल को दर्शक पसंद कर रहे थे, लेकिन इसके एक झटके में ऑफ़ एयर कर दिया गया। 

loksabha election banner

इस सीरियल के बंद होने की ख़बर इसके मेकर महेश पांडे ने खुद सोशल मीडिया की जरिए दी। उन्होंने शो के ऑफ़ एयर होने पर एक लंबी-सी पोस्ट लिखी। अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने लिखा, 'एक जून को मुझे बताया गया कि आपके शो विद्या को तुरंत बंद किया जा रहा है। मैं शॉक्ड था और मुझे बुरा भी लग रहा था। कई तरह के सवाल मेरे मन में उठ रह थे कि ऐसा निर्णय क्यों लिया गया है। विद्या जब से शुरू हुआ, हम 7 बजे के शो में सबसे आगे थे। सीरियल की कहानी भी अधूरी रह गई है। विद्या अभी टीचर भी नहीं बन पाई है। लेकिन मुझे अहसास हुआ कि विद्या कोरोना की वजह से प्रभावित हुई है। ये कोरोना की वजह से मौत हुई है। और कोई दूसरा कारण नज़र नहीं आता है।

 

View this post on Instagram

Good Bye VIDYA 🙏 On 1st June 2020, I got a call that our Show VIDYA is being terminate with immediate effect... I was shocked and felt really bad. I had a lot of questions. Why such a decision so suddenly? Since Vidya started, we have been a slot leader at 7 P.M. Vidya’s story is still incomplete. She has not become a teacher yet. I was a perplexed and rattled. I sat down and then realized, Vidya was affected by Corona. It’s a Covid 19 death. There is no other reason for her premature demise. Anyway, the journey of 163 episodes was beautiful. Vidya might have been an uneducated teacher but she surely taught me a few things. Vidya was my 1st solo production. People often say that you love your first child the most, and on the same thought, Vidya will always be very special for us all at Mahesh Pandey Productions. Thank You Team Colors and especially Swati, Sakshi, Arjya, Harsha, Ramya and Navin ... You guys have been with me through thick and thin in this journey. I want to take a moment to thank Manisha Sharma ji, for trusting me and letting me make a show which no other channel was ready to make. Thank You Team Vidya at Mahesh Pandey Productions (from the Actors to the Spotboys. I am a little emotional, hence I am not writing any names, as I don’t want to miss out on any.) you have been my strength and my support. I hope you will keep supporting me and this company so that we can keep making good content. Thank You Team Vidya Fans. For your relentless support. As dusk hits the shores of Vidya, a new day is dawning with our new show. I hope you keep supporting us there too. Thank you Piyush Gupta, for everything. My Family, Thank You for your love. No one can repay what their parents have done for them. I just bow down to get their blessings so that I can keep walking. Madhu Pandey, we are to complete 9 years of togetherness. You have been my biggest support. Thank You. Everything falls in place in the end, and if it doesn’t, its not the end. THIS I NOT THE END YET We shall meet again, soon!👍 Jai Durga Maiyaan 🙏 Aye Vidyaaaaaaaaaaaaaa ...❤️

A post shared by Mahesh Pandey (@immaheshpandey) on

मीरा देओस्थले निभा रही थी

इस शो में मीरा देओस्थले मुख्य भूमिका निभा रहे थीं। शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। इससे पहले वह कलर्स टीवी पर आ चुके शो उड़ान में चकोर की भूमिका में नज़र आई थीं। उनको दोनों ही सीरियल्स में काफी पसंद किया गया। 

इसे भी पढ़ें- शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ने मॉम गौरी संग कुछ ऐसे उठाया बारिश का लुत्फ़, तस्वीर हुई वायरल

बेहद 2 हो गया बंद

विद्या से ठीक पहले बेहद 2 भी बंद करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा कई और ऐसे शो हैं, जो लॉकडाउन से पहले आ रहे थे, लेकिन अब उन्हें बंद करने का फैसला लिया गया है। इसमें पटियाला बेब्स, इशारों इशारों में, दिल दैसे धड़के धड़कने दो, नजर 2, दादी अम्मा और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो शामिल हैं। कुल मिलाकर इसकी वजह से टीवी इंडस्ट्री का काफी बड़ा झटका लगा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.