Move to Jagran APP

Kaun Banega Crorepati: हॉटसीट के लिए अभी तक पूछे गए हैं ये 10 सवाल, आपको पता है सही जवाब?

KBC Kaun Banega Crorepati know about all 10 registration questions and their answer and check your general knowledge

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 03:20 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 09:45 AM (IST)
Kaun Banega Crorepati: हॉटसीट के लिए अभी तक पूछे गए हैं ये 10 सवाल, आपको पता है सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati: हॉटसीट के लिए अभी तक पूछे गए हैं ये 10 सवाल, आपको पता है सही जवाब?

नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन का पहला चरण सवालों का है, जहां दर्शकों से प्रतिदिन एक सवाल पूछा जाएगा और उसका 24 घंटे में जवाब देना है। इस प्रक्रिया में सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों में से कुछ प्रतिभागियों को आगे के चरण के लिए चुना जाएगा। इन चुने हुए प्रतिभागियों का जनरल नॉलेज का टेस्ट होगा और चयनित प्रतिभागी आगे इंटरव्यू की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

loksabha election banner

अभी तक केबीसी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में 10 सवाल पूछे जा चुके हैं। जागरण डॉट कॉम प्रतिदिन इन सवालों की आपको अपडेट भी दे रहा है। अगर आपने कोई सवाल मिस कर दिया है तो हम आपके लिए सभी 10 सवाल एक ही स्थान पर उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे आप खुद अपनी जनरल नॉलेज का टेस्ट कर सकते हैं। वैसे आप सवाल पूछने के 24 घंटे बाद इसका जवाब नहीं दे सकते हैं, लेकिन इन सवालों से आप खुद का टेस्ट कर सकते हैं और सवालों के डिफिकल्टी लेवल का अंदाजा लगा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

Never give up on your dreams. #KBC12 registrations give you an opportunity to fulfill them. You can answer the tenth question till 19th May, 9 PM. To register, download the Sony LIV app or send in your answer via SMS. Watch the video for details. @amitabhbachchan @sonylivindia

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

सवालों के बारे में बताने से पहले पहले आपको बताते हैं कि आप सवालों का सही जवाब कैसे दे सकते हैं। उम्मीदवार SONY LIV ऐप पर लॉगिन करके इसका जवाब दे सकते हैं। इसमें पहले आपसे जानकारी ली जाएगी और उसके बाद आपको सवाल का सही जवाब देना होगा। आप मैसेज के जरिए भी सवाल का जवाब दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें।

ये रहे सभी सवाल-

दसवां सवाल- भारत के संविधान की प्रस्तावना इनमें से किन शब्दों से शुरू होती है?- सही जवाब- हम, भारत के लोग

9वां सवाल- किस धर्म के नाम की उत्पत्ति मूल रूप से एक संस्कृत शब्द 'शिष्य' से हुई है जिसका अर्थ 'अनुयायी' होता है? सही जवाब- सिख

सातवें सवाल- भारत में प्रवेश करते ही ब्रह्मपुत्र नदी किस राज्‍य से होकर सबसे पहले गुजरती है?- अरुणाचल प्रदेश

छठा सवाल- 'पुलेला गोपीचंद और उनके दो शिष्यों ने किस खेल में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीता है?- बैडमिंटन

पांचवां सवाल- अपने शुरुआती करियर में कौन से सुपरस्टार "वागले की दुनिया", " फौजी", और "सर्कस" टीवी धारावाहिकों में नजर आये है ? सही जवाब- शाहरुख खान

चौथा सवाल- 2020 में आयोजित किस खेल के विश्व कप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत की ओर से भाग लिया था।'- क्रिकेट

तीसरा सवाल- दादरा और नगर हवेली के साथ किस जगह को मिलाकर भारत के सबसे नए केंद्र शासित प्रदेश का गठन किया गया- दमन और दीव

दूसरा सवाल- फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया चरित्र बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष कर रहा है?- समय से पहले गंजापन

पहला सवाल- 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस (COVID-19) बीमारी की पहचान की गई थी?- वुहान 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.