Move to Jagran APP

KBC 2020 : अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब देकर डॉ. रविंद्र कोल्हे और डॉ. स्मिता कोल्हे ने जीते 25 लाख रुपए, क्या आपको पता है सही उत्तर

शो के दौरान बिग बी और कंटेस्टेंट में कई सारी पर्सनल बातें भी हुईं। इसी दौरान रविंद्र कोल्हे ने बताया कि वह इस शो से जीती गई रकम का इस्तेमाल समाज सुधार के लिए इस्तेमाल करेंगे। वह गरीब बच्चों को लेकर एक कैंपेन चला रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 09:27 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 09:27 AM (IST)
KBC 2020 : अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब देकर डॉ. रविंद्र कोल्हे और डॉ. स्मिता कोल्हे ने जीते 25 लाख रुपए, क्या आपको पता है सही उत्तर
Kaun Banega Crorepati 12 Karmaveer Special Episode Dr Smita Kolhe And Dr Ravindra Kolhe Won 25 Lakh Rupees

नई दिल्लीए जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 12 : सोनी टीवी का फेमस क्विज शो यानी श्कौन बनेगा करोड़पति.12‘ के कल यानी शुक्रवार का कर्मवीर स्पेशल एपिसोड हमेशा ही काफी दिलचस्प रहता है। इस एपिसोड में हर बार कोई न कोई खास गेस्ट केबसी के हॉट सीट पर विराजमान होता है। इस बार के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पद्मश्री डॉ. रविंद्र कोल्हे और पद्मश्री डॉ. स्मिता कोल्हे को हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने और खेलने का मौका मिला। इन दोनों बुजुर्ग दंपति के बेहतरीन काम को देखकर खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें सलाम किया है।

loksabha election banner

बुजुर्ग दंपति के शानदार खेल को को देखकर खुद शो के होस्ट बिग बी हैरान रह गए। डॉ. रविंद्र कोल्हे और डॉ. स्मिता कोल्हे ने एक के बाद एक सवालों का सही जवाब देकर 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए। हालांकि समय समाप्ति का ऐलान होने के कारण आज के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड को रोकना पड़ा। आइए जानते हैं कि क्या था इनका वो 25 लाख रुपए के लिए पूछा गया सवाल... 

इनमें से किस समाज सुधारक ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बंदी बनाए गए लोगों के बवाच में वकील के तौर पर काम किया था...

A. धोंडो केशव कर्वे

B. बाबा आमटे

C. विनोबा भावे

D. नाना जी देशमुख 

इस प्रश्न का सही जवाब है... B. बाबा आमटे 

शो के दौरान खेल के साथ ही साथ बिग बी और कंटेस्टेंट में कई सारी पर्सनल बातें भी हुईं। इसी दौरान रविंद्र कोल्हे ने बताया कि वह इस शो से जीती गई रकम का इस्तेमाल समाज सुधार के लिए इस्तेमाल करेंगे। कंटेस्टेंट ने बताया कि वह गरीब बच्चों को लेकर एक कैंपेन चला रहे हैं। इस कैंपेन के तहत वह कुछ गरीब बच्चों को हर काम को सीखते हैं। इसके अलावा रकम का कुछ हिस्सा जरुरतमंदों के इलाज में इस्तेमाल करेंगे। इन दोनों बुजुर्ग दंपति की बात सुनकर बिग बी ने उनके इस सराहनी काम के दिल से तारीफ की। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.