Move to Jagran APP

Ramayan के लक्ष्मण से बिल्कुल अलग हैं सुनील लहरी की ये फ़िल्मी तस्वीरें, पहली बार आयीं सामने

Ramayans Sunil Lahris Unseen PICS इंस्टाग्राम पर सुनील ने जो ताज़ा तस्वीर पोस्ट की है वो आजा मेरी जान से है। इस तस्वीर में सुनील हिंदी सिनेमा के दो वेटरन कलाकारों के साथ हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 18 May 2020 12:55 PM (IST)Updated: Mon, 18 May 2020 08:56 PM (IST)
Ramayan के लक्ष्मण से बिल्कुल अलग हैं सुनील लहरी की ये फ़िल्मी तस्वीरें, पहली बार आयीं सामने
Ramayan के लक्ष्मण से बिल्कुल अलग हैं सुनील लहरी की ये फ़िल्मी तस्वीरें, पहली बार आयीं सामने

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के प्रसार को थामने के लिए देश में लॉकडाउन 4 लागू हो गया है, जो 31 मई तक जारी रहेगा। ऐसे में भारतीय टेलीविज़न पर माइथोलॉजिकल शोज़ का बोलबाला है। दूरदर्शन के बाद रामायण इन दिनों स्टार प्लस पर प्रसारित की जा रही है। रामायण के पुन: प्रसारण के साथ ही इसके कलाकार भी चर्चा के केंद्र में हैं।

loksabha election banner

ख़ासकर, रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को दर्शक काफ़ी पसंद कर रहे हैं। गुड लुक्स के साथ धारावाहिक में उनकी अदाकारी और तेवर दर्शकों को रास आ रहे हैं। सुनील लहरी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से लगातार संवाद बनाये हुए हैं।

इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब तक कम ही देखी गयी हैं। यह तस्वीरें उन फ़िल्मों से हैं, जिनमें सुनील ने अहम किरदार निभाये। 

 

View this post on Instagram

Duniya ka sabse zyada dekha jaane wale show ka record banane wale program Ko Ek Bar aur dekhne ka aur sarhaane ka avsar. #Ramayan, 4 May se har roz shaam 7:30 baje @starplus par. #RamayanOnStarPlus

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

इंस्टाग्राम पर सुनील ने जो ताज़ा तस्वीर पोस्ट की है, वो उनकी फ़िल्म आजा मेरी जान से है। इस तस्वीर में सुनील हिंदी सिनेमा के दो वेटरन कलाकारों शम्मी कपूर और देवेन वर्मा के साथ एक ही फ्रेम में हैं।

सुनील ने इस तस्वीर के साथ लिखा- फ़िल्म आजा मेरी जान में लीजेंडरी कलाकार शम्मी कपूर जी और देवेन वर्मा जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए। 1993 में आयी फ़िल्म में निर्माता गुलशन कुमार के छोटे भाई किशन कुमार और तान्या सिंह ने लीड रोल्स निभाये थे। 

 

View this post on Instagram

Sharing screen space with legendary actor Shammi Kapoor sahab and Deven Verma ji for film aaja meri jaan

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

इसी फ़िल्म से सुनील ने एक और फोटो शेयर की, जो रामायण के बाद की है। 

 

View this post on Instagram

After Ramayan this look for film aaja mari jaan

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

1995 में आयी जनम कुंडली में सुनील लहरी कुछ इस अंदाज़ में दिखे थे। इस फ़िल्म में विनोद खन्ना, जीतेंद्र, रीना रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल निभाये थे। 

 

View this post on Instagram

Sharing a look of film Janam Kundali

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

फ़िल्म में सुनील ने विनोद खन्ना के बेटे का किरदार निभाया था। इस तस्वीर को शेयर करके सुनील ने लिखा- अपनी ड्रीम मेमोरी फैंस के साथ शेयर कर रहा हूं। मैं सुपरस्टार विनोद खन्ना के साथ उनके बेटे का रोल निभाकर ख़ुद ख़ुशकिस्मत समझता हूं।

 

View this post on Instagram

Sharing dream memory with my fans.... I was lucky to work with super star Vinod Khanna as my father

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

1991 में रिलीज़ हुई फ़िल्म बहारों की मंज़िल में सुनील ने एक अहम किरदार निभाया था। फ़िल्म की एक तस्वीर में वो लीडिंग लेडी मोना अम्बेगांवकर के साथ नज़र आ रहे हैं। यह एक गाने की सीक्वेंस है।

 

View this post on Instagram

Still from film called Baharon ke Manzil with Mona ambegaonkar in song sequence

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

फिर आयी बरसात रामायण से पहले 1985 में आयी थी, जिसमें सुनील लहरी ने अनुराधा पटेल के साथ लीड रोल निभाया था। 

 

View this post on Instagram

Still from film phir aayee Barsaat myself and Anuradha Patel

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

फ़िल्मों में सुनील लहरी ने अपना करियर हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के साथ नक्सलाइट फ़िल्म से शुरू किया था। इस याद को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ पुरानी याद शेयर कर रहा हूं। अपनी पहली ही फ़िल्म में मुझे मोस्ट टैलेंटेड और ख़ूबसूरत एक्ट्रेस स्वर्गीय स्मिता पाटिल के साथ काम करने का मौक़ा मिला, जिसे एक और महान फ़िल्मकार केए अब्बास ने लिखा था। मेरी नौजवानी की शुरुआत के दिन।

 

View this post on Instagram

Sharing old memory with all my friends and followers, I was lucky to work in very first film Naxalite with most talented & beautiful actress late Ms Smita Patil and another very renowned & talented filmmaker writer late Mr k. A. Abbas at my late teenage age

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

रामायण भारतीय टेलीविज़न के इतिहास के सबसे कामयाब शोज़ में शामिल हैं। दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर री-टेलीकास्ट के दौरान शो ने सबसे देखे जाने वाले शो का रिकॉर्ड कायम किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.