Bigg Boss 15: माइशा अय्यर और उमर रियाज के बीच थी टक्कर, जानें कौन बना घर का नया कैप्टन
जय भानुशाली अपनी बेटी और फैमिली को लेकर काफी इमोशनल हो जाते हैं औ मायशा से रिक्वेस्ट करते हैं जिसके बाद जय को गिफ्ट मिल जाता है। वहीं शमिता उमर से रिक्वेस्ट करती है लेकिन वो उन्हें गिफ्ट देने से साफ मना कर देते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 15' में वीकेंड का वार से पहले घर में एक बार फिर कैप्टन चुने जाने की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके लिए एक टास्क रखा गया जिसमें 'बिग बॉस' ऐलान करते हैं कि सभी के लिए उनके परिवार के सदस्यों ने गिफ्ट भेजा है लेकिन उसके लिए उन्हें मायशा अय्यर और उमर रियाज को मनाना पड़ेगा जिसके बाद ही उन्हें गिफ्ट मिल सकेगा।
जय भानुशाली हुए इमोशनल
जय भानुशाली अपनी बेटी और फैमिली को लेकर काफी इमोशनल हो जाते हैं औ मायशा से रिक्वेस्ट करते हैं जिसके बाद जय को गिफ्ट मिल जाता है। वहीं शमिता, उमर से रिक्वेस्ट करती है लेकिन वो उन्हें गिफ्ट देने से साफ मना कर देते हैं। इससे दुखी शमिता घर के कोने में बैठी नजर आतीं हैं।
शमिता-निशांत की हुई लड़ाई
गिफ्ट ना मिलने के गम में शमिता आंसू बहा रहीं हैं और इसी बात को लेकर वो निशांत भट्ट से भी झगड़ पड़तीं हैं। शमिता कहती हैं कि वह रो रही हैं जबकि निशांत डांस कर रहे हैं। शमिता का कहना था कि निशांत को इंसेंसेटिव नहीं होना चाहिए। तेजस्वी, मायशा से गिफ्ट के लिए रिक्वेस्ट करती है पर मायशा उन्हें भी इनकार कर देती हैं। पर जैसे ही माइशा टास्क में अपनी हार नजर आती है वो प्रतीक, सिंबा और राजीव को दिवाली गिफ्ट दे देती हैं।
राकेश को मिस करतीं हैं शमिता
आखिरकार उमर के पास ज्यादा प्वाइंट्स बचने से वह इस टास्क के विजेता घोषित हुए और बिग बॉस ने उन्हें कप्तान बनने के लिए ढेर साड़ी शुभकामनाएं भी दी। उमर रियाज बिग बॉस 15 के घर के कप्तान बनने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं जो ओटीटी से नहीं हैं। हालांकि, यह बात शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और सिंबा नागपाल को कुछ खास पसंद नहीं आई। वहीं घर में अकेली पड़ी शमित विशाल कोटियन से कहती हैं कि वह बहुत अकेलापन महसूस कर रही हैं। बिना ये जाने कि घर में जल्द ही राकेश बापट और नेहा भसीन की एंट्री होने वाली है।
Edited By Ruchi Vajpayee