Bigg Boss 15 Grand Finale: शमिता शेट्टी से लेकर प्रतीक सहजपाल तक, इन ओटीटी कंटेस्टेंट का 15वें सीजन में रहा शानदार प्रदर्शन
Bigg Boss 15 को खत्म होने में बस अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में हर कंटेस्टेंट की यही कोशिश है कि वह बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर ले जाए। बिग बॉस सीजन 15 में नए कंटेस्टेंट के अलावा बिग बॉस ओटीटी के भी कई सदस्य हिस्सा बनें।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस सीजन 15 की शुरुआत काफी अलग तरह से हुई। बिग बॉस के इस सीजन में नए कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ कई ओटीटी कंटेस्टेंट्स भी नजर आए। करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश सहित बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स एक तरफ जहां शुरुआत में आकर जंगल में रहे और सुख सुविधाओं के लिए काफी परेशान हुए, तो वहीं ओटीटी से आईं शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट न सिर्फ पूरे खुशी से बिग बॉस सीजन 15 में एंटर हुए। बल्कि घर में आते ही उन्हें काफी सुख सुविधाएं भी मिली।
ओटीटी के ये कंटेस्टेंट आए बिग बॉस 15 में नजर
बिग बॉस सीजन 15 में न सिर्फ नए कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, बल्कि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से भी कई कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बने। 6 हफ्ते बिग बॉस ओटीटी के घर में रहने के कुछ दिन बाद ही प्रतीक, शमिता और निशांत ने बिग बॉस 15 के घर में एंट्री ली तो वहीं शमिता की खास दोस्त नेहा भसीन और उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट इस घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आए, लेकिन राकेश आने के एक हफ्ते बाद ही तबीयत खराब होने की वजह से बाहर गए और उन्होंने दोबारा घर में न आने का निर्णय लिया।
ऐसा रहा ओटीटी कंटेस्टेंट का सफर
बिग बॉस के घर में जहां राकेश शुरू में और नेहा भसीन दो हफ्तों में ही घर से बेघर हो गईं, तो वहीं ओटीटी की तरह ही शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट ने इस गेम में अपनी एक अलग जगह बनाई। शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट ने का गेम ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है और शो के आखिरी हफ्ते में इन तीनों ने ही अपनी खास जगह बनाई है। अंतिम हफ्ते में घर में आए ऑडियंस ने सबसे ज्यादा वोट्स ओटीटी कंटेस्टेंट्स निशांत भट्ट को दिए।
फिनाले में बनाई है अपनी जगह
बिग बॉस ओटीटी से आए शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत ने बिग बॉस के फिनाले में अपनी एक खास जगह बना ली है। उनके अलावा शो में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई बाकी हैं। बिग बॉस का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होने वाला है। जिसमें अन्य सीजन के पुराने कंटेस्टेंट्स और साथ ही पुराने विनर्स नजर आने वाले हैं।
Edited By Tanya Arora