Move to Jagran APP

Bigg Boss 13 इस दिन से होगा शुरू, Madhuri Dixit से जुड़ा Salman Khan के इस शो का कनेक्शन

Bigg Boss 12 की टीआरपी बाकी सीजन की तुलना में कम रही थी। अब Bigg Boss 13 की तैयारियां शुरू हो गई हैं और अगले सीजन को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। इस बार बड़ा बदलाव किया गया है।

By Rahul soniEdited By: Published: Tue, 28 May 2019 05:24 PM (IST)Updated: Wed, 29 May 2019 12:18 PM (IST)
Bigg Boss 13 इस दिन से होगा शुरू, Madhuri Dixit से जुड़ा Salman Khan के इस शो का कनेक्शन
Bigg Boss 13 इस दिन से होगा शुरू, Madhuri Dixit से जुड़ा Salman Khan के इस शो का कनेक्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 13 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बिग बॉस 13 को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। नई खबर इसके शुरु होने को लेकर आई है। जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 13 का आगाज माधुरी दीक्षित के रिएलिटी शो डांस दीवाने 2 के खत्म होते ही होगा।

loksabha election banner

जी हां, बिग बॉस 13 के इंतजार में बैठे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। बिग बॉस 13 के शुरु होने की तारीख सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक बिग बॉस 13 की शुरुआत इस साल 29 सितंबर से हो जाएगी। यह शो 12 जनवरी 2020 तक चलेगा। मतलब, माधुरी दीक्षित के रिएलिटी शो डांस दीवाने 2 के खत्म होते ही बिग बॉस 13 की शुरुआत हो जाएगी। खास बात यह भी है कि इस बार भी सलमान खान ही शो के होस्ट होंगे। 

बता दें कि, Bigg Boss 12 की टीआरपी बाकी सीजन की तुलना में कम रही थी। अब Bigg Boss 13 की तैयारियां शुरू हो गई हैं और अगले सीजन को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। बिग बॉस का 12वां सीजन टीआरपी TRP के मामले में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया था। सीजन 12 में सेलेब्रिटी और कॉमनर्स की थीम पर बेस्ड इस शो के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन करने में कुछ खास सफल नहीं रहे थे। इसलिए इस बार बिग बॉस 13 के लिए कंटेस्टेंट्स को सोच समझकर चुना जा रहा है। बिग बॉस 13 में दर्शकों को बड़े और कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि, हो सकता है कि इस बार कॉमनर्स की एंट्री न हो जो पहले हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स ने फैसला लिया है कि 13वें सीजन के लिए कॉमनर्स की एंट्री नहीं होगी और इस कॉन्सेप्ट को यही रोक दिया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कॉमनर्स को ड्रॉप करने फैसला पिछले साल बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के बाद लिया गया है।

बता दें कि, सीजन 12 में कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स के सिलेक्शन पर भी काफी सवाल उठे थे। गौरतलब है कि 2016 में सीजन 10 से कॉमनर्स का कॉन्सेप्ट शुरू किया गया था। बताते चलें कि बिग बॉस 12 का खिताब टीवी की बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने अपने नाम किया था। वहीं पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत फर्स्ट रनर अप रहे थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.