Move to Jagran APP

Bigg Boss 13: शो में अब तक इतनी बार विनर बने हैं लड़के, इस बार है कांटे की टक्कर

Bigg Boss 13 अब तक के सभी सीज़न देखकर पता चलता है कि केवल छह बार ही लड़के इस शो के विनर बन पाए हैं। देखना होगा इस बार किसकी जीत होगी।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 04:07 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 08:52 AM (IST)
Bigg Boss 13: शो में अब तक इतनी बार विनर बने हैं लड़के, इस बार है कांटे की टक्कर
Bigg Boss 13: शो में अब तक इतनी बार विनर बने हैं लड़के, इस बार है कांटे की टक्कर

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 अपने पहले सीज़न से ही सुर्खियों में आ चुका था। इस शो में हर साल अलग अलग सेलेब्स को एक छत के नीचे रखा जाता है। पिछले 12 सीज़न में अब तक केवल पांच बार ही ऐसा हुआ है जब लड़कों ने ट्रॉफी हासिल की हो। अब जब बिग बॉस 13 में साफ तौर पर लड़कों और लड़कियों के अलग टास्क हो रहे हैं तो ये देखना होगा कि इस बार ट्रॉफी किसके घर जाने वाली है। आईए देखते हैं कौन से लड़के रह चुके हैं विनर।

loksabha election banner

बिग बॉस 1- बिग बॉस के पहले सीज़न की धमाकेदार ओपनिंग हुई थी इस सीज़न में बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने जीत हासिल की थी। राहुल पूरे शो में अपने शांत स्वाभाव से जाने जा रहे थे। कई सारी लड़ाइयों के बावजूद राहुल रॉय ने शो में कभी भी अपना संयम नहीं खोया, शायद यही वज़ह है कि वो इस ट्रॉफी के असली हकदार साबित हुए थे।

बिग बॉस 2- बिग बॉस के विनर बनने से पहले आशुतोष कौशिक एमटीवी रोड़ीज़ 5 के भी विजेता बन चुके हैं। आशुतोष ने काफी दिमाग लगाकर ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: सलमान खान ने लगाई आग, कंटेस्टेंट्स को सुनाईं पीठ पीछे कही गईं बातें

बिग बॉस 3- अपने सख्त मिज़ाज और गुस्से वाले आदमी के रूप में बिग बॉस पहुंचने वाले विंदू दारा सिंह शो मे एक सुलझे हुए कंटेस्टेंट साबित हुए थे। शो में लगातार टिके रहकर विंदू ने जीत हासिल की थी। बिग बॉस 8- टीवी एक्टर गौतम गुलाटी इस पूरे सीज़न के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट साबित हुए थे। कई सारी लड़ाइयों और प्लानिंग प्लॉटिंग के बाद गौतम ने शो जीत लिया।

 

View this post on Instagram

Stay focused,go after your dreams & keep moving toward your goals ⚽️ ⚽️

A post shared by 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦 𝐆𝐮𝐥𝐚𝐭𝐢 (@welcometogauthamcity) on

बिग बॉस 9- रोड़ीज 12 के विनर रह चुके मॉडल प्रिंस नरूला अपने झगड़ों और अपने लव अफेयर के कारण लगातार शो में चर्चा का विषय बने हुए थे। एक बेहतरीन तरीके से गेम खेलते हुए प्रिंस इस सीज़न के विनर बने थे।

 

View this post on Instagram

I felt like sharing this before and after picture of mine after watching this new reality show for fashion influencers called @myntrafashionsuperstar. As most of you guys know my journey started off on Roadies and has changed so much over the last couple of years. Roadies is what helped my career take flight and that is what this new show is trying to do for these next gen fashion influencers. Watching @officialaccount_princeverma reminded me of my younger days and my fellow Punjabi always remember that you will evolve over the next couple of years, put in the hard work and stay patient and what is meant for you will come to you. Check out the show on @myntra app by clicking the LINK in BIO #Myntrafashionsuperstar #MFSMentorClub #DoesntComeEasy. . . #galleri5influenstar *LINK in my bio *

A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on

बिग बॉस 10- इस सीज़न में सेलेब्स के साथ कॉमनर्स को भी शो में एंट्री मिली थी। मनवीर गुज्जर ने सभी बड़े सेलेब्स को पीछे करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

 

View this post on Instagram

Most Awaited Picture!!!! Love You @beingsalmankhan BhaiJaan ❤️ #biggboss #salmankhan #biggboss12

A post shared by मनवीर गुर्जर 🇮🇳 (@imanveergurjar) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.