Move to Jagran APP

Bigg Boss 13: एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने खोले राज़, क्या वाकई होता है घर में पार्लर

Bigg Boss 13 घर से बाहर आने के बाद शेफाली बग्गा ने घर में होने वाली एक्टिवीटी की इनसाइड स्टोरी बताई है।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 09:49 AM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:49 AM (IST)
Bigg Boss 13: एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने खोले राज़, क्या वाकई होता है घर में पार्लर
Bigg Boss 13: एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने खोले राज़, क्या वाकई होता है घर में पार्लर

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस में इस साल रिपोर्टर शेफाली बग्गा भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुईं थी। कुछ ही समय पहले शेफाली बग्गा घर से नॉमिनेट हो चुकी हैं। ट्रिपल नॉमिनेशन में शेफाली के साथ घर से रश्मि देसाई और देवोलीना भी बेघर हुए थे लेकिन उन दोनों की दोबारा शो में वापसी हो गई है। अब शेफाली ने बाहर निकलकर बताया है कि घर के अंदर लोग कैसे तैयार होते हैं और उनके डिजाइनर कपड़े कहा से आते हैं।

loksabha election banner

रिपोर्टर शेफाली बग्गा का खुदका एक यू ट्यूब चैलन है जिसमें वो अक्सर अपने लाइफस्टाइल और च्वाइस को लेकर वीडियो शेयर करती रहती हैं। बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद पहली बार शेफाली ने अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर की इनसाइड स्टोरी सुनाई है।

शेफाली से पूछा गया था कि घर में पार्लर है इसपर उन्होंने कहा, नहीं बॉस, घर में पार्लर नहीं है, खुद ही तैयार होना पड़ता, मैंने देखा है कि जितने भी कंटेस्टेंट हैं सब माहिर हैं तैयार होने में, हम एक दूसरे की मदद भी करते हैं, आयब्रोज़, वेक्सिंग और अपर लिप में, हम अपने औजार लेकर जाते हैं अंदर।

 

View this post on Instagram

Stay cool by the pool 😎 Wearing @sheinofficial @shein_in

A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial) on

यह भी पढ़ें: KBC 11: बिहार के अजीत कुमार बने करोड़पति, क्या आप जानते हैं 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब

डिज़ाइनर कपड़ो पर बात करते हुए शेफाली ने कहा कि हमारे कपड़े हर हफ्ते घर में आते हैं, हमारे डिजाइनर हर हफ्ते घर में कपड़े भिजवाते हैं, वीकेंड के भी।

आगे शेफाली ने बताया कि बिग बॉस के घर में फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। घर में एक दो बार स्पॉन्सर्ड फोन भेजे गए हैं लेकिन उसमें नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्शन नहीं होते हैं, हमें केवल टास्क के लिए ही फोन दिए जाते थे, ये फोन किसी और सदस्य को देने और इसमें छेड़छाड़ की भी अनुमति किसी को नहीं थी।

इन बातों के अलावा भी शेफाली बग्गा ने घर की कई इनसाइड स्टोरीज़ बताईं हैं। शेफाली ने आते साथ ही घर में काफी बेहतरीन परफॉर्म किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.