Move to Jagran APP

Bhabi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाबी की सास 10 साल बाद ही हो गयीं थी पति से अलग, डिप्रेशन की वजह से झेलनी पड़ी थी मुश्किलें

सीरियल भाबी जी घर पर हैं की अंगूरी भाबी उर्फ शुभांगी अत्रे की जिंदगी के बारे में तो उनके फैंस जानते हैं। लेकिन हम आपको उनकी सास अम्मा जी के संघर्षों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी असल जिंदगी में बहुत ही मुश्किलों का सामना किया है।

By Tanya AroraEdited By: Published: Sun, 19 Jun 2022 11:59 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jun 2022 11:59 AM (IST)
Bhabi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाबी की सास 10 साल बाद ही हो गयीं थी पति से अलग, डिप्रेशन की वजह से झेलनी पड़ी थी मुश्किलें
Bhabi Ji Ghar Par Hai fame soma Rathod separate husband after 10 years. Photo Credit- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhabi Ji Ghar Par Hain Soma Rathore Struggle: टीवी का कॉमेडी सटायर शो 'भाबी जी घर पर हैं' लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है। अंगूरी भाबी के बोलने के अदा हो, या फिर विभूति जी का फ्लर्ट करने का अंदाज, यह शो लोगों को खूब हंसाता है। 'भाबी जी घर पर हैं' के इन्हीं किरदारों में से एक किरदार हैं अंगूरी भाबी की सास और मनमोहन तिवारी की मां 'अम्मा जी' का। इस किरदार में टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सोमा राठौड़ नजर आ रही हैं। सोमा राठौड़ शो में भले ही कम समय के लिए आती हों, लेकिन वह जब-जब आती हैं तो फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाते। लेकिन परदे पर हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रखने वालीं सोमा राठौड़ असल जिंदगी में डिप्रेशन तक झेल चुकी हैं।

loksabha election banner

10 साल साथ रहने के बाद पति से अलग हो गई थीं सोमा राठौड़

सोमा राठौड़ परदे पर भले ही सबको हंसाती हो और रील लाइफ में उनकी जिंदगी कितनी भी नॉर्मल लगती हो, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें काफी मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा ने सिर्फ 23 साल की उम्र में शादी कर ली थी। वह अपने पति से सोशल साइट के जरिए मिलीं, दोनों में प्यार हुआ और कुछ महीनों में ही दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। लेकिन शादी के ठीक 10 साल बाद दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए, जिसके बाद सोमा ने पति से तलाक ले लिया, और वह डिप्रेशन का शिकार हो गयीं।

View this post on Instagram

A post shared by SOMA RATHOD (Ammaji) (@somarathodofficial)

बचपन से ही सोमा बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

सोमा राठौड़ का जन्म रायपुर में हुआ था, बल्कि उनका लालन-पालन नेपाल में हुआ था। सोमा को बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी थी। लेकिन उनका अभिनेत्री बनने का ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। सोमा राठौर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा था कि, 'मैं 100 रुपये लेकर घर से निकलती थी। उस में ही मुझे अपना पूरा खर्चा चलाना पड़ता था। काम की तलाश में में मैं अंधेरी में घूमती थी, बोरीवली से अंधेरी ट्रेन से जाती थी। वहां 3 रुपये में नींबू पानी पीती थी। फिर दिनभर ऑडिशन देती थी, मीटिंग के लिए भटकती रहती थी।

View this post on Instagram

A post shared by SOMA RATHOD (Ammaji) (@somarathodofficial)

इन कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं सोमा राठौड़

'भाबी जी घर पर हैं' के अलावा भी सीमा कई कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी कॉमेडी टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। सोमा राठौड़ को 'लापतागंज' सीरियल में मिर्चा का रोल निभाकर टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.