Move to Jagran APP

Navaratri 2020 : अनुष्का सेन मिस कर रही हैं नवरात्रि के पंडालों को, तो ऋषिना कंधारी ने मेकअप रूम को हर बदल दिया मंदिर में

अपना टाइम भी आएगा में स्टार अनुष्का सेन रानी के लीड रोल में नजर आ रही हैं। अब जबकि यह शो ज़ी टीवी पर लॉन्च हो चुका है और हमारे चारों तरफ त्यौहार का माहौल है तो ऐसे में शो के सभी कलाकार सेट पर बढ़िया वक्त गुजार रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 05:50 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 05:50 PM (IST)
Navaratri 2020 : अनुष्का सेन मिस कर रही हैं नवरात्रि के पंडालों को, तो ऋषिना कंधारी ने मेकअप रूम को हर बदल दिया मंदिर में
Apna Time Bhi Aayega Actress Anushka Sen And Aye Mere Humsafar Actress Rishina Kandhari Celebrate Navratri Pandals

नई दिल्ली,जेएनएन। Navaratri 2020 : अक्टूबर के फेस्टिव महीने में हर कोई एक अलग ही रंग मे रंगा नजर आता है। वहीं नवरात्रि की बात की कुछ होता है। इस दौरान हर कोई हाथों में डांड़िया लिया ताल पर ताल मिताते नजर आता है। पूरे साल लोग इस खास अवसर का बेसब्री से इंतजार करता हैं। ऐसे में ज़ी टीवी अपने दर्शकों के लिए कार्यक्रमों की बहार लेकर आ आया है। इसी कड़ी में इस चैनल पर हाल ही में एक नया शो  'अपना टाइम भी आएगा' शुरू किया है। ये जयपुर के एक अमीर राजावत परिवार के हेड स्टाफ की उत्साही बेटी (रानी) के सफर की कहानी है। रानी अपनी गरीबी से बंधे रहने से इंकार कर देती है और अपनी औकात की जंजीरें तोड़कर खुद अपनी किस्मत लिखने का फैसला करती है। यह फैमिली ड्रामा समाज की जड़ों में गहरे तक समाई ऊंच-नीच की भावना को दरकिनार करता है और ‘औकात’ के अलिखित नियमों पर सवाल उठाता है। ये नियम ऐसे हैं, जो निचले स्तर के लोगों से अपनी तकदीर से लड़कर अपनी औकात से ऊपर उठने का मौका लगभग छीन लेते हैं।

loksabha election banner

'अपना टाइम भी आएगा' में पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अनुष्का सेन, रानी के लीड रोल में नजर आ रही हैं। अब जबकि यह शो ज़ी टीवी पर लॉन्च हो चुका है और हमारे चारों तरफ त्यौहार का माहौल है, तो ऐसे में अनुष्का समेत इस शो के सभी कलाकार सेट पर बढ़िया वक्त गुजार रहे हैं। हालांकि महामारी के चलते इस साल नवरात्रि समारोह की योजनाओं पर दोबारा विचार करना पड़ा है, लेकिन अनुष्का ने हाल ही में शूटिंग के दौरान गरबा का जमकर मजा लिया। असल में ‘अपना टाइम भी आएगा’ की टीम ने ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के कलाकारों के साथ नवरात्रि से जुड़े एक स्पेशल सीक्वेंस की शूटिंग की। इस खास एपिसोड के लिए अनुष्का ने एक गरबा सीक्वेंस की शूटिंग भी की। भला सेट पर नवरात्रि एंजॉय करने के लिए गरबा करने से बेहतर और क्या हो सकता है?

असल में सेट पर हुए इस उत्सव के बीच ‘अपना टाइम भी आएगा’ की ये एक्ट्रेस पुरानी यादों में खो गईं। उन्होंने बताया कि इस साल वो दुर्गा पंडालों को बहुत मिस कर रही हैं। इस स्पेशल शूटिंग का अनुभव बताते हुए उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इस साल महामारी को देखते हुए अपने उत्सव सादे ढंग से मनाएं। अनुष्का बताती हैं, 'इस सीन में मैं ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के सभी कलाकारों से मिलती हूं, जहां वे नवरात्रि उत्सव मना रहे हैं और गरबा और डांडिया खेल रहे हैं। इस सीक्वेंस पर माता रानी की एक खूबसूरत प्रतिमा भी दिखाई गई है, जो मेरे किरदार के लिए महत्वपूर्ण है। हम लोग आपस में प्रसाद का आदान-प्रदान करते नजर आएंगे। इस सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए मुझे अपने घर की दुर्गा पूजा याद आ गई। मैं खुद एक बंगाली हूं इसलिए मुझे यह त्यौहार बहुत पसंद है।'

उन्होंने आगे कहा, 'आमतौर पर हर साल हम सेट पर भी इसे मनाते हैं और पैकअप के बाद पंडाल देखने भी जाते रहे हैं। हालांकि इस बार महामारी के चलते स्थिति थोड़ी अलग है। इस बार मैं पंडाल, भोग, डांडिया और गरबा को बहुत मिस कर रही हूं। मुझे दुर्गा पूजा और नवरात्रि बहुत पसंद है, लेकिन हम सबकी भलाई इसी में है कि हम इस साल अपने त्यौहारों को सादे ढंग से ही मनाएं। हमें भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए और जितना हो सके घर पर रहकर ही यह त्यौहार मनाना चाहिए। मुझे यकीन है कि हर साल की तरह इस साल भी यह त्यौहार सकारात्मकता और समृद्धि लाएगा। मेरी ओर से सभी को हैप्पी और सेफ दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि।'  

वहीं दूसरी तरफ दंगल टीवी के 'ऐ मेरे हमसफ़र' की ऋषिना कंधारी ने नवरात्रि मनाने का एक अलग तरीका अपनाया है।  महामारी से छुटकारा पाने और प्रियजनों के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना के साथ, रिशिना ने अपने मेकअप रूम को मंदिर में बदल दिया है।

ऋषिना अपने मेकअप रूम में उत्सव का वातावरण पैदा करने के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'मैं रामायण के 'होए सोही जो राम रची राखा' के बोल में सचमुच विश्वास करती हूं। जब भी मैंअपने मेक-अप रूम में होती हूं, तो मैं अखंड रामायण सुनती हूं। सुबह तैयार होने के दौरान, मैं कपूर जलाती हूं और अपने मेकअप रूम में भजन सुनती हूं। सेट पर मौजूद लोगों ने वास्तव में मुझेबताना शुरू कर दिया है कि मेरा मेकअप रूम उन्हें ‘मंदिर वाला’ अनुभव देता है। मेरे मेकअप रूम में दिव्य वातावरण मुझे एक सकारात्मकता के साथ अपना दिन शुरू करने में मदद करता है।' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.