नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस फेम मॉडल और सिंगर जसलीन मथारू एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कोई रिएलिटी शो या अफेयर नहीं, बल्कि शादी है। जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली है।
तस्वीर में जसलीन की मांग में सिंदूर लगा नज़र आ रहा है और उन्होंने चूढ़ा पहन रखा है। वहीं वीडियो में वो इसी गेटअप में खुलकर मस्ती से डांस करती नजर आ रही हैं। मॉडल की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग जसलीन से सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने लॉकडाउन में शादी कर ली है। जसलीन ने खुद के लोगों के सवाल का जवाब दिया है और अपनी फोटो की सच्चाई बताई है।
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में सिंगर ने कहा, ‘मैंने शादी नहीं की है, जिस दिन मैं शादी करूंगी पूरी दुनिया को पता चल जाएगा। ये सिर्फ मेकअप है जो मैंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए किया है। प्रोजेक्ट में जल्द ही रिवील करूंगी’।
View this post on Instagram
❤️❤️
A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on Apr 28, 2020 at 7:30am PDT
शादी के सवाल पर जसलीन ने कहा, ‘मैं शादी करने के मूड में हूं लेकिन अभी तक मुझे सही इंसान नहीं मिला है। मेरे दिल की घंटी अभी तक नहीं बजी है। मैं कोई बहुत पैसे वाला प्रिंस चार्मिंग नहीं ढूंढ रही हूं मैं एक ऐसा इंसान चाहती हूं जो मेरे अच्छे बुरे वक्त में मेरे साथ खड़ा रहि। मेरे पापा हमेशा कहते हैं कि शादी उस शख्स से करना जो तुम्हारे बच्चों का अच्छा पिता बन सके। तो जैसे ही मुझे किसी के लिए ये महसूस होगा कि वो मेरे बच्चों का ख्याल रखने लायक है मैं उस शख्स से शादी कर लूंगी’।
View this post on Instagram
Chupke se ❤️🤫🤫
A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on Apr 28, 2020 at 6:54am PDT
आपको बता दें कि जसलीन 'बिग बॉस 12' में नज़र आई थीं। शो में उन्होंने भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ बतौर गर्लफ्रेंड भाग लिया था। यानी शो में दोनों गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की जोड़ी बनकर आए थे। उस वक्त दोनों का अफेयर काफी चर्चा में भी रहा था। हालांकि शो से बाहर आने के बाद दोनों ने कहा कि ये सिर्फ शो के लिए दिखावा था। वो सिर्फ टीचर और स्टूडेंट हैं। हाल ही में जसलीन कलर्स के शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी नज़र आई थीं। यहां वो पारस छाबड़ा की दुल्हनियां बनने पहुंची थीं।
View this post on Instagram
🙊🙊 @jalotaanup @vinaydungarpur.official 🙉 @tiktok @indiatiktok #jasleenmatharu #anupjalota #tiktokmemes #tiktok #mujseshadikaroge @mrkhabri @unseen.undekha_
A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on Mar 21, 2020 at 3:37am PDT
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO