Move to Jagran APP

The Zoya Factor Movie Review : क्रिकेट और अंधविश्वास का तड़का है सोनम कपूर और दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर'

अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो आप यह भी जानते होंगे जब मैच अपने चरम पर होता है तो कई सारे टोटके क्रिकेट प्रेमी आजमाते हैं इसी मुद्दे पर बनी है द जोया फैक्टर।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 20 Sep 2019 10:58 AM (IST)Updated: Fri, 20 Sep 2019 11:45 AM (IST)
The Zoya Factor Movie Review : क्रिकेट और अंधविश्वास का तड़का है सोनम कपूर और दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर'
The Zoya Factor Movie Review : क्रिकेट और अंधविश्वास का तड़का है सोनम कपूर और दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर'

पराग छापेकर, मुंबई। कहते हैं भारत में सिर्फ दो ही धर्म है क्रिकेट और बॉलीवुड और इसीलिए क्रिकेट पर आधारित ‘लगान’, ‘कई पो चे’, ‘इकबाल’ और ‘दिल बोले हडिप्पा’ जैसी कई सारी फिल्में बॉलीवुड में बनी हैं। अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो आप यह भी जानते होंगे जब मैच अपने चरम पर होता है तो कई सारे टोटके क्रिकेट प्रेमी आजमाते हैं, और इसी मुद्दे पर बनी है निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म द जोया फैक्टर!

loksabha election banner

यह कहानी है दिल्ली में रहने वाली जोया सोलंकी की जो अपने पिता और भाई के साथ रहती है और दोनों ही क्रिकेट के बेइंतहा दीवाने हैं! जोया का जन्म 25 जून 1983 को हुआ था जब इंडिया ने अपना वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में जीता था। उसके पिता का मानना है की जोया ‘क्रिकेट’ के लिए लकी है| एक एडवरटाइजिंग कंपनी में जूनियर कॉपीराइटर है और उसे अपने असाइनमेंट के भारतीय क्रिकेट टीम के पास जाना पड़ता है जहां पर यह बात वह बताती है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी है उसके पिता का मानना है।

लगातार हार रही भारतीय क्रिकेट टीम उस दिन जीत हासिल करती है, और पूरी टीम का मानना यह होता है उस दिन की जीत जोया की के कारण हुई है मगर कप्तान निखिल खोड़ा( दुलकर सलमान) कहते हैं कि यह सब फालतू बातें हैं और खेल सिर्फ मेहनत के साथ जीते जा सकते हैं। मगर भारतीय टीम के दूसरे सदस्यों ने जॉया को लकी चार्म मान लिया है। अब इन परिस्थितियों में आगे क्या होगा इसी ताने-बाने पर बुनी गई है फिल्म द जोया फैक्टर।

निर्देशक अभिषेक शर्मा इस फिल्म में ग्रामेटिकली करेक्ट फिल्म बनाते हैं! बहुत ही हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म बनाने मैं कामयाबी भी हासिल करते हैं! मगर फिल्म कुछ कहती नहीं है! मगर निश्चित ही यह हल्की-फुल्की मनोरंजन है।

अभिनय की अगर बात करें तो सोनम कपूर और दुलकर सलमान दोनों की ही केमिस्ट्री काफी अच्छी है दोनों ही अपने किरदारों के साथ पूरी तरह से न्याय करते नजर आते हैं! अंगद बेदी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हैं! एक लंबे समय के बाद सिकंदर खेर अपने सहज अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं! वहीं संजय कपूर उनका भरपूर साथ देते हैं!

फिल्म का लेखन काफी रोचक है जिस तरह से अभिषेक ने स्क्रिप्ट को लिखा है पूरी फिल्म आपको गुदगुदाती रहती है। खासतौर पर कॉमेंटेटर के संवादों में दर्शकों को एक अलग तरह की लिखावट आकर्षित करती है। कुल मिलाकर जोया फैक्टर कोई महान फिल्म तो नहीं मगर एक हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म जरूर है जिसे आप एक बार देख सकते हैं।

रेटिंग : 3 स्टार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.