Move to Jagran APP

Pati Patni Aur Woh Movie Review: मस्ती के साथ मोरल की डोज़, रिलीज़ से पहले जानिए कैसी है 'पति पत्नी और वो'

Pati Patni Aur Woh Movie Review यह फिल्म उनके लिए मनोरंजन के साथ-साथ एक सबक भी साबित होगी कि अंततः आपका जीवन साथी आपके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 10:49 AM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 08:12 AM (IST)
Pati Patni Aur Woh Movie Review: मस्ती के साथ मोरल की डोज़, रिलीज़ से पहले जानिए कैसी है 'पति पत्नी और वो'
Pati Patni Aur Woh Movie Review: मस्ती के साथ मोरल की डोज़, रिलीज़ से पहले जानिए कैसी है 'पति पत्नी और वो'

पराग छापेकर, मुंबई। लीजेंडरी डायरेक्टर बीआर चोपड़ा की फिल्म पति पत्नी और वो 1978 में बनी है फिल्म का पोस्टर अगर आपको याद हो तो संजीव कुमार विद्या सिन्हा को की बाहों में नजर आते हैं। एक हाथ से रंजीता का हाथ पकड़े दिखाई देते हैं। 1978 के हिसाब से यह फिल्म जितनी सामयिक थी, उतनी ही मुदस्सर अजीज की 2019 में बनी फिल्म सामयिक है, जो पुरानी पति पत्नी और वो का रीमेक है। 

loksabha election banner

नाम से ही जाहिर है, कहानी पति, पत्नी और वो की है। कानपुर में रहने वाले चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) बचपन से अपने पिता के सख्त अनुशासन में पले-बढ़े और इंजीनियर बन गए। सरकारी नौकरी भी मिल गई और पिता के कहने पर अच्छी लड़की वेदिका (भूमि पेडणेकर) शादी भी हो गई। सुखी जीवन चल रहा था और शादी को 3 साल भी बीत गए। ऐसे में उनकी जिंदगी में आती है तपस्या( अनन्या पांडे), जो चिंटू त्यागी की तपस्या भंग कर देती है।

धीरे-धीरे चिंटू पांडे तपस्यामय होते चले जाते हैं। आखिर कब तक यह ड्रामा चलता है, इसी पर आधारित है पति पत्नी और वो। अभिनय की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपनी पिछली फिल्मों से कहीं बेहतर नजर आते हैं। भूमि पेडणेकर लाजवाब हैं। हर सीन में उनका रंग देखते ही बनता है। अनन्या पांडे ग्लैमरस हैं और फिल्म में तपस्या भंग करने के लिए जो अवतार बहुत जरूरी था, जिसमें वह पूरी तरह से फिट नजर आती हैं।

उल्लेखनीय परफॉर्मेंस रहा अपारशक्ति खुराना का, वह हर दृश्य में जान डाल देते हैं। इसके अलावा नीरज सूद मौसा के किरदार में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हैं।  निर्देशक मुदस्सर अजीज ने पूरी फिल्म का स्क्रीन प्ले एकदम टाइट रखा है। वह आपको मुस्कुराने और ठहाके लगाने पर मजबूर कर देते हैं। वहीं आपको पति-पत्नी के रिश्ते में भरोसे का क्या महत्व है, यह भी समझा जाते हैं।

फिल्म के संवाद फिल्म की जान हैं, जिसे 100 में से 100 नंबर दिए जा सकते हैं। कुल मिलाकर पति-पत्नी और वो एक मनोरंजक फिल्म है, जिसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं। जहां हर इंसान कहीं ना कहीं मन में दबी-छुपी भावनाओं का ग्लैमर का गुलाम बनकर अपनी नैतिकता भुला देता है। यह फिल्म उनके लिए मनोरंजन के साथ-साथ एक सबक भी साबित होगी कि अंततः आपका जीवन साथी आपके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है।मस्ती के साथ मोरल कितना जरूरी है, यही फिल्म में दर्शाया गया है।

कलाकार- कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर, अनन्या पांडेय, अपारशक्ति खुराना आदि।

निर्देशक- मुदस्सर अज़ीज़

निर्माता- भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा।

वर्डिक्ट- **** (4 स्टार)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.